20 करोड़ की लागत के साथ जलियांवाला बाग़ का रैनोवेशन किया, परन्तु शहीदों का किया गया अपमान

0
33
  • अमृतसर 27 अगस्त (राजिंदर धानिक): आज अंतरराष्ट्रीय सर्व कम्बोज़ समाज कम्बोज़ सभा श्री अमृतसर साहिब और अमरबीर सिंह ढोट प्रधान सिख स्टूडैंट फैडरेशन और टीम के साथ जलियांवाला बाग़ पहुँचे। जहाँ खुशी का प्रगटावा किया गया कि 28 अगस्त 2021 को जलियांवाला बाग़ रेनोवेशन के बाद पहली बार संगतें के लिए खोला जाना है परन्तु अफ़सोस हुआ कि 20 करोड़ की लागत के साथ हुई रैनोवेशन के नाम पर लगाया गया है वहीं जलियांवाला बाग़ के अंदर स्थापित शहीद उधम सिंह के बुत को आज तक पेंट नहीं किया गया। अंतर राष्ट्रीय सर्व कम्बोज़ समाज की तरफ से अक्तूबर 2020 में ट्रस्ट के ध्यान में लाया गया था कि रैनूवेशन दौरान बुत को ढक दिया जाये जिससे उसे कोई नुक्सान न हो सके परन्तु ऐसा नहीं किया गया जिस कारण शहीद के बुत की बुरी हालत हो गई है। हमारी संस्था ने प्रशासन से माँग की है कि शहीद के बुत को पेंट करवाया जाये परन्तु उनकी तरफ से असमर्थता दिखाई गई इस लिए हमारी संस्था ने अपनी टीम और परमजीत सिंह राणा मूर्तिकार को साथ लेकर शहीद के बुत को दोबारा पेंट करके शहीद का सम्मान बहाल किया गया जिस पर संस्था ने मान महसूस किया। उन्होंने जहाँ सरकार के इस शहीद के अनादर प्रति रवैया पर अफ़सोस प्रकट किया साथ ही शहीद का अनादर करने का ज़िम्मेदार श्वेत मलिक को बताया। क्योंकि उनके कहने मुताबिक यह रैनूवेशन का सारा काम उनकी देख -रेख में हो रहा है और सोशल मीडिया परक्रेडिट भी लिया जाता है। पहले तो आडीटोरियम में नग्न औरतों की तस्वीरों लगा कर महापुरुषों का अपमान किया गया जिसकी एफ आई आर भी दर्ज करने की दरख़ास्त थाना बी डिविज़न में आज तक पैंडिंग है। इस मौके पर हरकीरत सिंह ढोट प्रधान कम्बोज़ सभा अमृतसर, मलकीत, अमरजीत सिंह गुरमुख सिंह मोहन भंडारी लखबीर सिंह सेखों जगप्रीत सिंह कुलविन्दर सिंह ढोट जसविन्दर सिंह सुखदेव सिंह भट्टी आदि शहीद को प्यार करन वाले उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY