अमृतसर 23 सितंबर (राजिंदर धानिक) – एनवायरमेंट एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से पंजाब सरकार के जंगलात विभाग द्वारा मेंटेनेंस एवं सौंदर्यीकरण के लिए सौंपें गए पार्क की साफ-सफाई और विकास के कार्यों का शुभारंभ किया गया । इस मौके पर सोसाइटी की चेयरपर्सन मैडम रूपिंदर के साथ डिविजनल फोरेस्ट अफसर (DFO) स: सुरजीत सिंह सहोता जी भी उपस्थित रहे, इस मौके पर सोसाइटी की चेयर पर्सन मैडम रूपिंदर कौर ने बताया कि तारां वाला पुल के साथ लगती जगह की जंगलात विभाग की और से देखरेख और सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी संस्था को सौंपी गई है । इस संबंधी यहां पर स्थित पार्क और इलाके का सौंदर्यीकरण करके इसे आम जनता के लिए समर्पित किया जाएगा । इस जगह पर बच्चों के लिए झूले लगाए जाएंगे, वयस्कों के लिए सैरगाह बनाई जाएगी, ओपन जिम की मशीनरी लगाई जाएगी और लोगों को साफ-सुथरे और हरियाली वाले वातावरण में अपना समय बताने के लिए एक सहूलियत प्रदान की जाएगी, और इसका सारा खर्चा सोसाइटी अपने तौर पर करेगी तथा आने वाले कुछ महीनों में वातावरण के लिहाज से यह शहर का सबसे सुंदर पार्क बनेगा इस मौके पर सोसायटी वॉलिंटियर्स और पदाधिकारी जिनमें विशाल जोशी, मनदीप सिंह, सुनील नागर, हरदीप सिंह, डॉ.सरबजीत सिंह भुल्लर, अजीत कुमार, जसपिंदर सिंह, विस्मत, सुरिंदर कौर और हरमीत सिंह मौजूद रहे।