-
बिजली के बिलों को माफ करने या पांच रुपए यूनिट करने के लिए कहा
-
जिला प्रधान ने कहाः सरकार शराब के ठेके खुलवाकर लोगों की सेहत से कर रही है खिलवाड़
अमृतसर, 19 जून (पवित्रजोत): अमृतसर में आम आदमी पार्टी की तरफ से पंजाब सरकार के खिलाफ बिजली के बिलों को लेकर रोष प्रदर्शन किया गया। पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा था 330 सौ करोड़ का राहत पैकेज दिया जाएगा लेकिन आप ने बिजली के ऊपर कोई भी राहत पैकेज नहीं दिया आप देख सकते हैं। अभी तक सभी फैक्ट्रीएं, रेस्टोरेंट, होटल मॉल, शॉप और स्कूल बंद है लेकिन फिर भी दो 2 महीनों का बिल लगातार आ रहा है।
मीडिया से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान अमृतसर के अशोक तलवार ने कहा कि लॉकडाऊन के चलते बिजली के बिल माफ होने चाहिए और नहीं तो बिजली के बिल का 5 रुपये यूनिट होना चाहिए क्योंकि पिछले 3 महीनों से लोगों के कामकाज बिल्कुल बंद पड़े हैं जिससे लोग अपने घर का गुजारा नहीं कर पा रहे वह बिजली के बिल कहां दे पाएंगे। उन्होने कहा कि या तो यह बिल माफ कर देने चाहिए यां 5 रुपये यूनिट के हिसाब से ही लेने चाहिए। उन्होने कहा कि शराब के ठेके खुले होने और राशन की दुकानें बंद करके रखी जाने के कारण लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अभी तक कोई भी पार्टी चाहे अकाली भाजपा है इसके खिलाफ मोर्चा नहीं खोल पाई और सिर्फ औऱ सिर्फ आम आदमी पार्टी ही यह कदम उठा रही है, क्योंकि आम आदमी पार्टी गरीबों के हित्तों के लिए पहले भी लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी।