खालसा कालेज वूमैन ने मनाया तीज का त्योहार

0
54

त्योहार हमारे आपसी सांझ के प्रतीक: छीना
अमृतसर 29 जुलाई (पवित्र जोत) : अमृतसर के खालसा कालेज फार वूमैन के आंगन में आज तीज का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कोविड‐19 के मद्देनज़र कालेज के फेकल्टी मैंबरज़ द्वारा सुहावने मौसम में फूलों के साथ सजायी गई झूला पर झूले लेती सावन ॠतु पर बोलियां डालीं और सावन महीने की ख़ुशी सांझी की गई।इस मौके प्रिं: सुरिन्दर कौर ने कहा कि सावन मौके तीज का त्योहार हरेक साल कालेज द्वारा बड़े चाव और उमंगों के साथ संपूर्ण संस्कृतिक पहनावों में जोश के साथ मनाया जाता है। परन्तु बीते कुछ समय से कोरोना जैसी महामारी कारण कालेज में छात्राएँ की आमद न होने के कारण स्टाफ द्वारा मेहंदी और श्रंगार आदि की रस्म की गई।
इस मौके मुख्य मेहमान के तौर पर पहुँचे लिटल फ्लावर स्कूल के ऐम. डी. तेजिन्दर कौर छीना ने कालेज स्टाफ के साथ गिद्दा और बोलिया डालते कहा कि त्योहार हमारे आपसी सांझ के प्रतीक होते हैं और सभी को विरासत में मिले त्योहारों को मिल -मिलकर मनाना चाहिए। परन्तु साल मार्च में शुरू हुई कोरोना महामारी ने जन जीवन को बहुत बुरी तरह के साथ प्रभावित किया। जिस कारण आज शगुन के तौर पर कालेज के स्टाफ के साथ तीज का त्योहार और कोरोना वायरस से हरेक की भले की परमात्मा से कामना की गई है जिससे जल्द से जल्द आम  तरह फिर से ज़िंदगी रफ़्तार पकड़ सके। इस मौेके श्रीमती छीना और प्रिं: सुरिन्दर कौर ने सांझे तौर पर बताया कि शैक्षिक अदारों में विद्यार्थियों ने पंजाब की सभ्यता के रीति -रिवाज़ों को जीवित रखा हुआ है। इस मौके श्रीमती छीना और प्रिं: डा. सुरिन्दर कौर ने वातावरण को संभालने का संदेश देते अधिक से अधिक पौधे लगाने का संदेश दिया। इस मौके प्रिं: डा. सुरिन्दर कौर ने श्रीमती छीना को फूलकारी, गुलदस्ता और यादगारी चिह्न भेंट करके सम्मानित भी किया। इस मौके वाइस प्रिंसिपल डा. जतिन्दर कौर, प्रो: रवीन्द्र कौर, प्रो: मनबीर कौर, डा. सुमन, डा. ऋतु, मनदीप गुलाटी, किरण, सुमित, डा. नीरू और अन्य स्टाफ उपस्थित थी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY