अकाली बसपा सरकार आने पर आम जनता की मुश्किलों का हल किया जाएगा : शेरगिल

0
28

अमृतसर 25 जुलाई (पवित्र जोत) : हरगोबिन्द ऐवीन्यू, मजीठा रोड में इंजिनियर गुरबख़श सिंह शेरगिल ने इलाका निवासियों की मुशकिलें सुनी और उनको विश्वास दिलाया कि अकाली बसपा सरकार आने पर उनकी मुशकिलें को ध्यान में रख कर उन पर काम किया जायेगा। इंजिनियर शेरगिल ने बताया कि मौजूदा सरकार की बुरी नीतियाँ के कारण पंजाब की जनता तंग आ चुकी है। करोना की इस महामारी में जहाँ सरकार को पब्लिक का साथ देना चाहिए था बल्कि हर एक चीज़ का मूल्य दोगुना कर दिया गया उदाहरण के तौर पर सिलंडर 900 रुपए का हो गया है जिस के साथ आम आदमी की पहुँच से बाहर हो गया है। बिजली की किल्लत उसी तरह बरकरार हैं और बिजली का कोई भी प्रबंध अभी तक मौजूदा सरकार के पास से नहीं हुआ, जिस के चलते बच्चों की आनलाइन पढ़ाई में काफ़ी विघ्न आ रहा है और करोना के कारण पिछले दो सालों से कोई भी सार्थक कदम नहीं उठाए गए। शेरगिल ने कहा कि मुझे इस तरह लगता है कि यह दो साल ख़ास कर स्कूल और यूनिवर्सिटी के बच्चों के यह दो साल बरबाद ही गए हैं। राजनैतिक रैलियाँ और धार्मिक असथानो पर लाखों के हिसाब के साथ लोग इकठ्ठा हो जाते है और शैक्षिक अदारे सभी खाली पड़े हैं। मीटिंग में हरप्रीत सिंह, रवदीप सिंह, अकाशदीप सिंह, अमन संधू, जसविन्दर कौर, मंजू बाला, जगीर कौर, सुखविन्दर कौर, दर्शन कौर, गुरजीत कौर, इंज हरभजन सिंह, इंज राम सिंह, इंज देव प्रकाश सहोता आदि उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY