अमृतसर, 24 जून (पवित्रजोत): देश अंदर 24 जून 1967 को बने पासपोर्ट एक्ट के अंतर्गत हर साल राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता पासपोर्ट दिवस इस साल पहली बार कोरोना महामारी कारण पैदा हुए हालातों कारण वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा मनाया गया। सचिव सी.पी.वी. और ओ.आई.ए संजय भट्टाचारिया और अतिरिक्त सचिव और चीफ़ पासपोर्ट अधिकारी अरुण कुमार चैटर्जी की देखरेख में हुई। इस वीडियो कान्फ़्रेंस दौरान विदेश मंत्री डा.एस.जै शंकर, विदेश राज मंत्री वी. मुरलीधरन ने देश के समूचे के पासपोर्ट आधिकारियों को संबोधित किया।
इस सबंधी जानकारी देते के पासपोर्ट अफ़सर अमृतसर मुनीश कपूर ने बताया कि इस कान्फ़्रेंस दौरान उपरोक्त शख्शीयतों ने बताया कि भारत सरकार और नई टैकनॉलॉजी की वजह के पासपोर्ट सेवा के काम में बड़ी क्रांति आई है। उन्होने बताया कि इस समय पूरे देश अंदर 36 पासपोर्ट अधिकारियों के नेतृत्व में 93 पासपोर्ट सेवा केंद्र और 424 पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र बखूबी अपना काम कर रहे हैं। उन्होने बताया कि साल 2019 में देश और विदेश से 1.22 करोड़ पासपोर्ट जारी किये गए हैं जो हमारे सबके लिए बड़े सम्मान वाली बात है। उन्होने यह भी बताया कि के पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए एम.पास्पोर्ट सेवा एप के द्वारा पासपोर्ट बनवाने वाले लोगों को बड़ी सुविधा मिल रही है इस के इलावा पुलिस वैरीफिकेशन के लिए मोबाईल के पासपोर्ट एप के साथ पासपोर्ट की वैरीफ़ीकेशन का समय भी कम कर 16 दिन रह गया है। उन्होने कहा कि भारत सरकार हमेशा अपने नागरिकों को बढ़िया और भरोसेयोग पासपोर्ट सेवा देने के लिए वचनबद्ध है।