सफ़ाई व्यवस्था को लेकर एक्टिव नज़र आए कमिशनर मलविन्दर सिंह जग्गी

0
43

शहर के निरीक्षण के बाद तैयार किये ड्यूटी चार्ट

अमृतसर, 14 जुलाई (राजिंदर धानिक)- गुरू नगरी में सफ़ाई के बुरे हालातों को देखकर नगर निगम कमिशनर की तरफ से विशेष रणनीति तैयार की गई है। सफ़ाई व्यवस्था को लेकर कमिशनर मलविन्दर सिंह जग्गी की तरफ से अमृतसर शहर के अलग -अलग इलाकों का निरीक्षण किया गया। जिसके अंतर्गत सफ़ाई के सही प्रबंध न होने के कारण उनकी तरफ से सपैशल क्लीनिंग ड्राइव प्रोग्राम की शुरूआत की गई।
कमिशनर मलविन्दर सिंह जग्गी की तरफ से इस मुहिम के अंतर्गत जुलाई महीने का शड्यूल तैयार करते आधिकारियों और कर्मचारियों को ताड़ना की गई है शहर में सफ़ाई कामों को लेकर लापरवाही बरदास्त नहीं की जायेगी।
इस प्रोगराम के अंतर्गत साउथ सब जोन 1और 2, वेस्ट सब जोन 1, वेस्ट सब जोन 2, ईस्ट सब जोन एक और दो, सैंट्रल सब जोन 1और 2, नोरथ जोन की सफ़ाई व्यवस्था के काम डा. सौरव चावला और डा. योगेश चावला की देख रेख में होगा। प्रति दिन सोमवार से शुक्रवार तक रोज़मर्रा की अलग -अलग इलाकों में सफ़ाई व्यवस्था के लेकर होने वाले कामों के लिए चीफ़ सैनेटरी इंस्पेक्टर और सैनटरी इंस्पेक्टरों को लिखित शेड्यूल के अंतर्गत तैनात कर दिया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY