गुरू नगरी में रविवार को भी हुआ कोरोना ब्लास्ट, 21 नये कोरोना पाजीटिव मरीज पाए गए

0
71

अमृतसर, 21 जून (आकाशमीत): अमृतसर में कोरोना की बीमारी का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को कोरोना का ब्लास्ट हुआ। जिस दौरान 21 लोग कोरोना पाजीटिव पाए गए। गुरू नगरी में मरीजों की संख्या 773 तक पहुंच गई है, इनमें से 518 लोगों को छट्टी देकर घर भेजा जा चुका है तथा 31 लोग कोरोना की महामारी के चलते मौत का शिकार हो चुके हैं। शहर के विभन्न अस्पतालो में 224 मरीज उपचाराधीन है।
रविवार को कोरोना पाजीटिव मरीज इन इलाकों से पाए गए- इलाका शहीद बाबा सजाद सिंह नगर, गिलवाली गेट, गुरू अमरदास कलोनी, कटरा भाई संत सिंह, रईया, रईया बाबा बकाला, शक्ति नगर, ब्यास, जज नगर, गली दर वाली, आनंद विहार, लाहौरी गेट, खेज खजाना, हरिपुरा से 1-1 व गेट हकीमा से 2 नये कोरोना पाजीटिव मरीज पाए गए हैं। इनके इलावा कटरा भाई संत सिंह से पहले ही कोरोना पाजीटिव पाए गए मरीज के सम्पर्क में आने से 1 तथा मैडीकल इनक्लेव व जज नगर के मरीजों के सम्पर्क में आने से 2-2 नये कोरोना पाजीटिव मरीज पाए गए है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY