चेतावनी,नगर निगम में चैक राशि वसूल की तो होगी सख़्त कार्यवाही:कोमल मित्तल

0
33

लाखों की रिकवरी के चैक हो चुके हैं डिसआनर
Ain__________
अमृतसर, 23 जून (राजिंदर धानिक)- नगर निगम के अलग -अलग विभागों के आधिकारियों की लापरवाही के कारण निगम को हो रहे नुक्सान को लेकर निगम कमिशनर कोमल मित्तल की तरफ से सख़्त आदेश जारी किये गए। लिखित नोटिस जारी करते उन्होंने कहा कि अलग अलग विभागों के आधिकारियों की तरफ से अपने विभाग के साथ सम्बन्धित टैकस, बिल और फीस की रिकवरी की जाती है जिनमें से काफ़ी चैक डिसआनर हो जाते हैं। जिनकी दोबारा वसूली के लिए काफ़ी मुश्किल पेश आतीं हैं और निगम की आमदन पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। पहले भी विभागों के आधिकारियों को चैक राशि न लेने सम्बन्धित आदेश जारी किये गए थे परन्तु फिर भी चैकों द्वारा पेमंट ली गई है। अब अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी ने चैक द्वारा रकम वसूल की गई तो उनके विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जायेगी।
जिसको लेकर सख़्त नोटिस लेती निगम कमिशनर कोमल मित्तल ने हिदायतें जारी करते हुए कहा कि नगर निगम के अलग -अलग विभागों के अधिकारी और कर्मचारी सम्बन्धित टैकस, बिल और फीस आदि की वसूली डिमाड ड्राफ्ट,डेबिट या क्रेडिट कार्ड,नैफट,आर टी जी एस और नकदी के ज़रिये ही रिकवरी की जाये। किसी ज़रूरी स्थिति में अगर चैक के द्वारा रकम वसूल करनी लाज़िमी हो तो ऐडीशनल कमिशनर की प्रवानगी के उपरांत ही चैक के द्वारा ही वसूल की जाये। प्रॉपर्टी टैकस की रिकवरी के दौरान भी आधिकारियों की तरफ से लगाऐ गए करीब चार दर्जन चैक डिसआनर होने के साथ करीब सवा सात लाख का नुक्सान हुआ है जिसको लेकर निगम कमिशनर कोमल मित्तल की तरफ से आदेश जारी किये जा चुके हैं कि डिसआनर चैकों की रिकवरी 30 जून तक न की गई तो चैक लेने वाले सम्बन्धित आधिकारियों की तनख़्वाह में से पैसे काटे जाएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY