सिवल सर्जन ने मरीज़ों की सुध लेते जारी किये नये आदेश

0
37

कहा अस्पताल के अंदर से ही दवाएं देकर सरकारी लैबोरटरियो पर किये जाएँ टैस्ट
ज़रूरत पड़ने पर बाहरी दवाओं के लिए जैनरिक दवाएँ ही लिखीं जाएं
अमृतसर,2अक्तूबर (अरविन्दर वड़ैच)- पिछले करीब डेढ़ सालों से कोरोना माहमारी के चलते लोग आर्थिक तौर पर कमज़ोर भी हुए हैं। कोरोना के चलते लोग बीमारी के डर  से उभर भी नहीं  सके थे दूसरे तरफ़ डेंगू बीमारी के पैर पसारने उपरांत लोग इस का शिकार हो रहे हैं। बीमारियों के इलाज और टैस्टों के लिए आम जनता प्राईवेट या सरकारी अस्पतालों में महंगे इलाज कराने के दौरान लोगों का कंचूमर निकल रहा है।
ऐसे समय पर सिवल सर्जन डा.चरनजीत सिंह की तरफ से मरीजों और मरीज़ों के पारिवारिक सदस्यों की सुध लेते हुए अस्पतालों के आधिकारियों को आदेश जारी किये गए हैं। सिवल सर्जन ने कहा है कि अस्पतालों के समूह सीनियर मैडीकल अधिकारी,इंचार्ज पी एच सी, सी एच सी, एस डी एच, सिवल अस्पताल अमृतसर और समूह मैडीकल अफ़सर, आर यू पी एच सी, यू सी एच सी,सैटेलाइट अस्पतालों को हिदायत की जाती है कि अस्पतालों में आने वाले मरीजों को सिवल अस्पताल में मौजूद दवाएँ ही लिखीं जाएँ। अगर बाहरी दवाओं की ज़रूरत पड़ती है तो केवल जैनरिक दवाओं का नाम ही लिखा जाये। इसके साथ साथ अस्पताल में मौजूद लैबारटरी टैस्ट करवाए जाएँ न कि प्राईवेट लैबोरेटरियाँ में मरीज़ों को भेजा जाये। ज़रूरत पड़ने पर मरीजों के लैबोटरी टैस्ट गुरू नानक देव अस्पताल अमृतसर से करवाए जाएँ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY