केंद्र सरकार के प्रयासों के साथ करोना पर पाया जा रहा काबू : मलिक
__________
अमृतसर, 19 जून (राजिंदर धानिक)- गुरू नगरी निवासियों को करोना मुक्त रखने के उद्देश्य के साथ वैक्सीन लगाने का कैंप लगाया गया। कैंप दौरान करीब 125 लोगों को कोरोना रोकथाम वैक्सीन लगाई गई। समाज सेवक अमन भनोट की देख -रेख में ग्रीन फील्ड फेज-1मजीठा रोड में आयोजित कैंप में राज्य सभा मैंबर श्वेत मलिक विशेष तौर पर उपस्थित हुए। मलिक ने कहा कि देश को करोना मुक्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव उपराले किये जा रहे हैं। गुरू नगरी में भी लगाए जा रहे सातवें वैक्सीन कैंप में भाजपा वर्करों और समाज सेवीं संस्था की तरफ से दिया जा रहा सहयोग काबिले तारीफ़ है। मंडल प्रधान कपिल शर्मा, अमन भनोट की तरफ से सिवल सर्जन डा. चरनजीत सिंह की तरफ से भाई दया सिंह सैटालायट अस्पताल मुसतफाबाद से भेजी गई टीम के सदस्यों सहित कैंप में उपस्थित मेहमानों का धन्यवाद करते हुए सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर वार्ड नंबर 13 की इंचार्ज लवलीन वड़ैच, युवा मोर्चा के ज़िला प्रधान गौतम अरोड़ा,पप्पू महाजन, अनुज सिक्का,ऐस.सी मोर्चा के ज़िला प्रधान संजीव कुमार,किशोर रैना,अर्जुन, पवित्र जोत वड़ैच,आशीष महाजन,श्रवण नैयर, शिव जुल्का,सतनाम सिंह, रमेश चंद्र,आर.ऐस डोगरा,सोनू भाटिया, नवजीवण शर्मा, पन्ना लाल, तृप्ता भनोट,किरण भनोट, राज रानी,जसपाल कौर, शिवम,अमनप्रीत कौर समेत कई भाजपा वर्कर और इलाका निवासी मौजूद थे।