26 जून के धरने का तालमेल समिति पैरामेडिकल और सेहत कर्मचारी यूनियन ज़िला अमृतसर करेगी समर्थन

0
103

अमृतसर 14 जून (राजिंदर धानिक) : तालमेल कमेटी पैरामेडिकल और सेहत कर्मचारी पंजाब ज़िला अमृतसर (मुख दफ़्तर:-1406 -22 बी चण्डीगढ़) की हंगामी मीटिंग जत्थेबंदी के कनवीनर प्रेम चंद आज़ाद की अध्यक्षता में हुई। जिसमें टांगरा में कांग्रेसी ऐम.ऐल.ए.सुखविन्दर डैनी की शह पर कांग्रसी नेता गुरमीत सिंह मुच्छल की तरफ से गुंडागर्दी करते पंजाब राज बिजली बोर्ड के मुलाजिमों पर हमला करके पगड़ी तक उतारने और दफ़्तरी रिकार्ड को नुक्सान पहुँचाने की ज़ोरदार शब्दों में निंदा की गई। जत्थेबंदी के चेयरमैन नरिन्दर सिंह ने बताया कि लगभग ढाई महीने बीत जाने के बावजूद भी बिजली बोर्ड के कर्मचारियों की दरख़ास्त को दरकिनार करते बल्कि उल्टा बिजली बोर्ड के मुलाजिमों पर ही पर्चे दर्ज कर देना। गुंडा तत्वों राजनीतिज्ञों और पुलिस के गठजोड को मशहूर करता है। इस सभी के विरुद्ध पंजाब राज बिजली बोर्ड मुलाजिमों की तरफ से तारीख़ 25 -06 -21 को डी.ऐस.पी.जंडियाला विरुद्ध रखे धरने में तालमेल समिति पैरामेडिकल और सेहत कर्मचारी यूनियन ज़िला अमृतसर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगी।मीटिंग में अन्य के इलावा गुरदीप सिंह,सविन्दर सिंह भट्टी,मंगल सिंह टांडा, संजीव कुमार,जतीन शर्मा,कमल कनोजिया
,राजा सिंह,संजीव कुमार,रवि कुमारआदि हाजिर थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY