कोरोना के लक्षण होने पर लापरवाही ना करें तुरंत सरकारी अस्पताल से संपर्क करके करवाएं जांच:  सिविल सर्जन

0
51

अमृतसर 6 सितंबर ( राजिंदर धानिक) : पिछले करीब 5 महीनों से हम सभी कोरोना वायरस से एक जंग लड़ रहे हैं और इस जंग में हम तब ही जीत सकते हैं जब हम सरकार द्वारा व सेहत विभाग द्वारा दी जाने वाली ही हिदायतों की पालना करेंगे । इन शब्दों का प्रगटावा करते सिविल सर्जन डॉ नवदीप सिंह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जिले में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और रोजाना 100 से अधिक व्यक्तियों के टेस्ट पॉजिटिव पॉजिटिव आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी ना किसी तरह हम खुद इसके जिम्मेदार हैं । उन्होंने कहा कि हमें चाहिए कि हमारी सुरक्षा के लिए सेहत विभाग द्वारा और पंजाब सरकार के चलाए जा रहे मिशन फतह के अधीन दी गई हिदायतों  की पालना करें । उन्होंने कहा कि मास्क हमारी सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि अकेला मास्क डालने से हम कोरोना वायरस से करीब 70 से 80% सुरक्षित हो जाते हैं लेकिन देखने में आया है कि कुछ लोग बिना मास्क पहने ही घूम रहे हैं ।उन्होंने कहा कि जब तक हम आप अपनी जिम्मेदारी से नहीं पहनेंगे तब तक हम करोना को नहीं रोक सकेंगे ।इसके अलावा वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखना भी जरूरी है ।उन्होंने कहा कि जब तक हम पूरी तरह जागरूक नहीं होंगे तब तक हम करोना वायरस से सुरक्षित नहीं हो सकते । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली हिदायत  हमारी सुरक्षा को ध्यान में रखकर दी जा रही हैं और हमें मिलकर इस कोरोना को खत्म करना होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY