थर्ड पार्टी बोर्ड लगाने वालों पर होगी कानूनी कार्यवाही : सुशांत भाटिया

0
55

अमृतसर 6 मई (राजिंदर धानिक) : पिछले कई सालों से शहर में गैर कानूनी तरीके से हो रही इश्तिहार बाजी को लेकर नगर निगम के विज्ञापन विभाग को लाखों का चूना लगाया जा रहा था। मेयर करमजीत सिंह रिंटू व कमिश्नर कमल मित्तल के आदेशों के बाद विज्ञापन विभाग द्वारा गैरकानूनी तरीके से लगाए गए फ्लेक्स बोर्ड और वॉल पेंटिंग को हटाया जा रहा है।
विज्ञापन विभाग के अधिकारी सुशांत भाटिया की अगुवाई में रेलवे स्टेशन से लेकर छेहरटा चौक तक लगाए गए फ्लेक्स बोर्ड फ्लेक्सों को हटाया गया। अधिकारी सुशांत भाटिया ने कहा कि थर्ड पार्टी बोर्डों के जरिए इश्तिहार बाजी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा । उन्होंने कहा कि पेंट की अलग-अलग कंपनियों के अलावा अलग-अलग शराब के ब्रांड के मालिक अपने बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर उसके नीचे छोटी लाइन में दुकानदार का नाम लिखवा देते हैं। गैरकानूनी तरीके से लगाए जाने वाले ऐसे बोर्ड हटा दिए जाएंगे । उन्होंने कहा कि नाजायज तरीके से लगाए जा रहे हैं ऐसे बोर्ड एक सप्ताह में खुद उतार लिए जाए नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शहर में फोन लगाने से पहले नगर निगम मैं बनता टैक्स का फीस जमा करवाई जाए।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY