बलबावा बावा महादास धाम में संगतों ने मनाया वैशाखी का त्योहार

0
117

 

करोना महामारी के खात्मे के लिए की अरदास : कंस राज सलवान
अमृतसर 14 अप्रैल (पवित्र जोत) : फतेहगढ़ चूड़ियां व बलबावा धाम में कमेटी सदस्यों व समूह संतो द्वारा ईसा की का त्यौहार बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाया गया। दरबार श्री बलबावा बावा महादास धाम में बड़ी संख्या में संगतो ने माथा टेका व आशीर्वाद प्राप्त किया। एग्जेकटिव कमेटी द्वारा करोना महामारी को ध्यान में रखते हुए धार्मिक सभ्यचारक प्रोग्राम नहीं करवाए गए। कंस राज सलवान ने धाम में पहुंचे मेहमानों का स्वागत करते सम्मानित किया और संगत द्वारा करोना महामारी को दूर करने के लिए अरदास कामना की गई। इस मौके नवतेज सिंह रंधावा राजीव सोनी अश्विनी शर्मा एमसी कृपाल सिंह किशन लाल विनोद कालिया संदीप कौशल हरीश अरोड़ा जुगल डोगरा सुरेश पुंज बलराज सिंह रमेश चंद्र सलमान संजीव सलवान रोहित शर्मा सहित भारी संख्या में संगत उपस्थित थी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY