डिप्टी कमिश्नर की तरफ से माँग पत्र और याद पत्र आन-लाईन देने की हिदायत

0
121
डिप्टी कमिश्नर शिवदुलार सिंह ढिल्लो।

अमृतसर, 18 जून (पवित्रजोत): कोविड-19 के चलते डिप्टी कमिशनर शिवदुलार सिंह ढिल्लों ने सभी राजसी, धार्मिक, सामाजिक संगठनों और यूनियनों के नेताओं को हिदायत की है कि वह अपनी, माँगों, मसलों और मुद्दों बारे किसी भी तरह के माँग पत्र या याद पत्र को खुद डिप्टी कमिश्नर कार्यालय आकर देने की जगह आनलाईन ही दें। उन्होने कहा कि कोविड-19 जोकि आपसी दूरी न रखने और मास्क न पहनने के कारण बहुत तेज़ी के साथ फैल रहा है, ऐसे मौकों पर हुई लापरवाही कारण आसानी से फैल सकता है। इसलिए ज़रूरी है कि अपने और अपने शहर का कोविड-19 से बचाव करते हुए किसी भी तरह की एकत्रता से बचा जाए।
डिप्टी कमिश्नर ढिल्लों ने कहा कि कोविड-19 से अपने नागरिकों को बचाने के लिए पंजाब सरकार करोड़ों रुपए मिशन फतेह अधीन जन-जागरूकता पर ख़र्च कर रही है, जबकि हमारी छोटी सी लापरवाही मुहिम पर भारी पड़ सकती है। उन्होने किसी भी मुद्दे पर माँग पत्र या याद पत्र देने वाली संस्थायों, संगठनों और यूनियनों के नेताओं को हिदायत की कि वह अपने पत्र dc.asr@punjab.gov.in पर भेजें, जिस पर तरुंत कार्यवाई की जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY