अमरबीर संधू ने 10 बेटियों के विवाह करवाए

0
158

रोजगार और घर बनाने के लिए 5लाख की सहायता दी
अमृतसर 7 मार्च (राजिंदर धानिक) : कन्यादान को महादान माना गया है। ऐसा ही गुरुद्वारा बाबा श्री चंद जी के सेवादार अमरबीर संधू द्वारा समय-समय पर जरूरतमंद बेटियों के विवाह और अन्य समाज भलाई के कार्य करवाए जा रहे हैं। इसी लड़ाई को जारी रखते हुए गुरुद्वारा बाबा श्री चंद में 10 बेटियों के विवाह किए गए जिसमें अमरबीर सिंह संधू द्वारा अपनी ने कमाई में से बेटियों को 5लाख रुपए रोजगार चलाने और घर बनाने के लिए दिए गए।
जिगर योग्य है कि अब तक पंजाब भर में 6173 बेटियों के विवाह करवाए जा चुके हैं जिनमें बेटियों को कार बुलेट मोटरसाइकिल और 15=15 हजार रुपए दिए जा चुके हैं। इसके अलावा करोना महामारी दौरान भी सरकारी गुरु नानक देव अस्पताल में रोजाना 850 मरीजों के लिए लंगर तैयार करके भेजा जाता है। भारी इकट्ठा को संबोधित करते हुए अमरबीर संधू ने कहा कि जिस तरह उनका परिवार 1998 से लोक भलाई के काम करता आ रहा है यह सिलसिला इसी तरह निरंतर जारी रहेगा इस मौके पर मेयर कर्मजीत रिंटू , बाबा राम मुनि जी शेरों बागा वाले,  रछपाल सिंह लाली , रणजीत सिंह संधू, गुरप्रीत सिंह ,जसबीर सिंह गिल, गुरलाल सिंह लाली, राजवीर सिंह , रमन कुमार राणा  ,गुरमीत सिंह ग्रंथि , सुखवंत सिंह मैनेजर, हरप्रीत सिंह उप मैनेजर सुखदेव सिंह व अन्य शख्सियतों ने हाजिरी लगवाई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY