श्री ननकाना साहिब के लिए जत्थे पर रोक को लेकर बीबी जगीर कौर ने प्रधानमंत्री और ग्रह मंत्री को लिखा पत्र

0
133

 

अमृतसर, 18 फरवरी (पवित्र जोत) : शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान बीबी जगीर कौर ने साका श्री ननकाना साहिब के सौ साल सम्बन्धित पाकिस्तान में हो रहे समागमों में सम्मिलन के लिए जाने वाले जत्थे पर भारत सरकार की तरफ से रोक लगाने के मामलो में देश के प्रधानमंत्री नरिन्दर मोदी और ग्रह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर रोष प्रकट किया है। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि भारत सरकार के फ़ैसले के साथ सिख संगतों की भावनायों को ठेस पहुँची है और सरकार को इस फ़ैसले पर फिर गौर करना चाहिए। बीबी जगीर कौर ने कहा कि जिन श्रद्धालुओं को वीज़ा मिला हैं, उनको 21 फरवरी को श्री ननकाना साहिब में होने वाले समागमों में शामिल होने के लिए इजाज़त दी जाये। उन्होंने कहा कि तैयारियाँ मुकम्मल होने के बावजूद आख़िरी मौके जत्थे पर रोक लगनी सिख भावनायों का निरादर है। उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रह मंत्री अमित शाह को याद दिलाया कि जत्थे सम्बन्धित 12 जनवरी को शिरोमणी समिति की तरफ से विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा था। परंतु आख़िरी मौके पर बीते कल जत्थे को रद्द कर देना हैरानीजनक है। उन्होंने लिखा कि श्री ननकाना साहिब में शहादत साका की शताब्दी मनाने के लिए सिख संगतों की भावनायें जुड़ी हुई हैं, जिन को ठेस पहुँची है। उन्होंने कहा कि इस के इलावा श्री करतारपुर साहिब का रास्ता भी बीते कई देर से बंद किया हुआ है। उन्होंने कहा कि अपने पवित्र असथानों के दर्शनों से रोकना बेहद मन्दभागा है, जिस के लिए संजदीगी के साथ गौर किया जाये। बीबी जगीर कौर ने करतारपुर साहब का रास्ता भी तुरंत खोलने की माँग की।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY