फोकलोर रिसर्च अकादमी की तरफ से मातृ भाषा दिवस और किसानी संघर्ष को समर्पित कवि दरबार 19 को – रमेश यादव

0
178

अमृतसर,18 फरवरी ( पवित्र जोत ) : फोकलोर रिसर्च अकादमी अमृतसर की विशेष मीटिंग विरसा विहार में अकादमी दिलबाग सिंह सरकारिया की अध्यक्षीय में हुई। जिस में अकादमी के सदस्यों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया । मीटिंग में विचार किया गया कि अकादमी की तरफ से हर साल मनाया पंजाबी मातृ भाषा दिवस इस बार 19 फरवरी को प्रगतिशील लेखक संघ इकाई अमृतसर के सहयोग के साथ गुरू रामदास नर्सिंग कालेज पंधेर अमृतसर में कवि दरबार समागम मनाया जायेगा।इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए अकादमी के प्रधान रमेश यादव ने बताया कि यह कवि दरबार पंजाबी मातृ भाषा की अहमीयत दिखाने और किसानी संघर्ष को समर्पित होगा।उन्होंने बताया कि इस कवि दरबार में जहाँ पंजाबी मातृ भाषा को बनता स्थान दिलाने की माँग की जायेगी वहां ही किसानी संघर्ष की हिमायत कर रही नोदीप कौर और दिशा रावी समेत ओर नौजवानों को रिहा करने के साथ साथ किसान नेताओं पर दर्ज किये केस रद्द करने और सुखदाई महौल सृजन करने की माँग की जायेगी। उन्होंने बताया कि मीटिंग में यह फ़ैसला किया गया है कि किसानी संघर्ष के लिए कवितायों के द्वारा अपना अहम योगदान डालने के लिए कवयित्री परमजीत कौर का विशेष सम्मान भी किया जायेगा। कवि दरबार में विशेष तौर पर पहुंच रहे प्रसिद्ध कवि प्रोफ़ैसर सुरजीत जज, विद्वान चिंतक डा. अनूप सिंह, यशवंत हांस और डा. रवीन्द्र के इलावा सीमा संधू, विपन गिल, सुरिन्दर सिंह चोहका, कुलदीप सिंह दराजके, गुरबाज सिंह छीना, धरविन्दर औलख, सुच्चा सिंह रंधावा, महांवीर सिंह गिल, हरमीत आर्टिस्ट, रोजी सिंह, प्रीतम सरपंच, मक्खन भैणीवाला, जोबनरूप छीना, सुखवंत चेतनपुरी, डा. सतनाम सिंह गिल, प्रो.मधू शर्मा सिमरजीत कौर सिमर, सहबनाज़ डा. विकरमजीत, परमजीत कौर, गुरजिन्दर सिंह बघियाडी आदि पंजाबी मातृ भाषा की अहमीयत और किसानी संघर्ष को समर्पित अपनी, कवितायें पेश करेंगे। मीटिंग में जसवंत सिंह रंधावा, कमल गिल करमजीत कौर जस्सल, जतिन्दर सफरी, गुरप्रीत सिंह कद्दगिल्ल, जसपाल सिंह धालीवाल, प्रिथीपाल सिंह आदि भी उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY