अब सेवा केन्द्रों से भी बन सकेंगे हरेक सेहत बीमा योजना के कार्ड

0
57

 

अमृतसर, 17 फरवरी (पवित्र जोत) : पंजाब सरकार की तरफ से लोगों की सुविधा के लिए फ़ैसला किया गया है हरेक सेहत बीमा योजना के लाभपात्री कार्ड अब सेवा केन्द्रों से भी बनवाऐ जा सकेंगे। यह जानकारी जिले के डिप्टी कमिशनर गुरप्रीत सिंह खेहरा ने दी है।

उन्होंने जानकारी देते बताया कि इस योजना के लाभपात्री सेवा केंद्र से प्रति कार्ड 30 रुपए की फिस दे कर यह कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि टाइप 1सेवा केन्द्रों में यह सेवा 17 फरवरी से, टाइप 2सेवा केन्द्रों में 22 फरवरी से और टाइप 3सेवा केन्द्रों में यह सेवा 26 फरवरी 2021 से उपलब्ध होगी। उन्होंने सभी ऐसे लाभपात्रियों से अपील की कि जिनके अभी कार्ड नहीं बनवाऐ वह बिना देरी यह कार्ड बनवा लें सेवा केंद्र प्रातःकाल 9से शाम 5बजे तक खुले होते हैं और यह शनिवार को भी खुले होते हैं। इस योजना के अंतर्गत सरकार की तरफ से प्रति परिवार सालाना 5लाख रुपए तक के नकदी रहित मुफ़्त इलाज की सुविधा दी जाती है। इस योजना सम्बन्धित किसी भी ओर जानकारी के लिए सेहत विभाग के हेल्पलाइन नंबर 104 पर संपर्क किया जा सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY