पंजाब सरकार की तरफ से शुरू किया विदेशी शिक्षा और प्लेसमेंट सैल

0
61

अमृतसर 15 फरवरी (पवित्र जोत) : –पंजाब सरकार की तरफ से घर -घर रोज़गार और कारोबार मिशन अधीन विदेशी शिक्षा और प्लेसमेंट सेल (Foreign study &Placement Cell) शुरू किया गया है। जिस अधीन विदेश जाने के इच्छुक नौजवानों को विदेशी शिक्षा और विदेशी प्लेसमेंट बारे कौंसलिंग दी जायेगी। डिप्टी डायरैक्टर रोज़गार ब्यूरो विक्रम जीत ने बताया कि तारीख़ 1मार्च से 31 मार्च 2021 तक कौंसलिंग के पहले दौर का आयोजन किया जा रहा है। इस विदेश कौंसलिंग के पहले दौर के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए लिंक तारीख़ 21 से 25 फरवरी तक चालू रहेंगे। जो प्रार्थी विदेश जाने के इच्छुक हैं वह तारीख़ 21 से 25 फरवरी तक विदेशी शिक्षा के लिए गुग्गल फार्म के रजिस्ट्रशन लिंक https://forms.gle /4P2VWyKBgV2wvsgr5 और विदेशी प्लेसमेंट के लिए गुग्गल फार्म के रजिस्ट्रेशन लिंक https://forms.gle /7vpZtLooxvLkKEYD7 या निजी तौर और ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो, अमृतसर के साथ संपर्क कर सकते हैं। इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी के लिए ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो, के हैलपलायी नं 9915789068 या ई.मेल employmentasr2015@gmail.com और संपर्क किया जा सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY