निगम कमिशनर के सहायक अनिल अरोड़ा को सौंपा गया 72 घंटो का नोटिस

0
67

 

अमृतसर 13 फरवरी ( पवित्र जोत): आटो वर्कशाप सांझा मोर्चा की तरफ से एक हंगामी मीटिंग की गई। इस में फ़ैसला लिया गया कि मेयर और निगम प्रसासन की तरफ से आटो वरकशाप को टारगेट किया जा रहा है और समूह मुलाजिमों का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुलाजिमों के पीऐफ फंड का करोड़ों रुपए का बकाया उनके फंड में जमा किया जाऐ और जिस तरह अलग -अलग विभागों में आधिकारियों को तरक्की दी जाती है उसी तरह स्वीपर कम ड्राइवरों को ड्राइवर की तरक्की दी जाये और अन्य माँगों को ले कर निगम कमिशनर के सहायक अनिल अरोड़ा को 72 घंटो का नोटिस दिया गया। उन्होंने कहा कि यदि इन माँगों को प्रशासन नहीं मानती तो 72 घंटे के बाद अनिश्चित समय के लिए हड़ताल की जायेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY