तीन काले कानून और बिजली बिल संशोधन 2020 के ख़िलाफ़ केंद्र सरकार के पुतले जलाए गए

0
72

अमृतसर 3फरवरी (राजिंदर धानिक) : नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी के बुलाऐ और जुआइंट फार्म पीऐसपीसीऐल के फ़ैसले अनुसार मंडल अमृतसर और सब अरबन मंडल अमृतसर के बिजली कामगारों की तरफ केंद्र सरकार के किसान विरोधी तीन काले कानून और बिजली संशोधन छेद 2020 के ख़िलाफ़ केंद्र सरकार के पुतले जलाए गए। मुलाजिमों ने माँग की कि केंद्र की तरफ के पास किये किसान -विरोधी तीनों काले कानून रद्द किये जाएँ और बिजली संशोधन छेद 2020 वापस लिए जाएँ। समूह अदारों का निजीकरण बंद किया जाये कंट्रैक्ट पर काम करते कामगार पके किये जाएँ बराबर काम -बराबर तनख़्वाह दी जाये और रेगुलर भर्ती की जाये। रैली को एम एस यू के राज्य जनरल सचिव सुखदेव सिंह सिद्धू पीऐसयू के सर्कल नेता जसपाल मान राजविन्दर सिंह कंवलजीत सिंह बल्ल दिलबाग सिंह जसपाल रंधावा राजपाल सिंह कुलवंत सिंह राजीव कुमार रवि कुमार सर्कल प्रधान रणजीत सागर डैम कुलदीप कौर बल्ल गुरविन्दर कौर प्रगट सिंह और जसविन्दर सिंह ने संबोधन किया।।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY