मिशन फतेह के अंतर्गत केन्द्रीय सुधार घर की मैडीकल टीमों व कम्यूनिटी हैल्थ अधिकारियों को कोविड-19 संबंधी दी ट्रेनिंग

0
24
कोविड-19 सैम्पल टेकिंग की ट्रेनिंग प्राप्त करते हुए केन्द्रीय सुधार घर की मैडीकल टीमें और कम्यूनिटी हैल्थ अधिकारी।

अमृतसर, 16 जून (पवित्रजोत): “मिशन फतेह” के तहत सिवल सर्जन डॉ. जुगल किशोर के दिशा निर्देशों तहत आज मंगलवार को सिवल सर्जन कार्यालय में मिशन फतेह के तहत केन्द्रीय सुधार घर की मैडीकल टीमों और कम्यूनिटी हैल्थ अधिकारियों की कोविड-19 सैम्पल टेकिंग करवाई गई। इस अवसर पर सिवल सर्जन डा. जुगल किशोर ने कहा कि कोरोना वायरस के साथ लड़ रहे सेहत विभाग अमृतसर की मदद के लिए केन्द्रीय सुधार घर की मैडीकल टीमें और कम्यूनिटी हैल्थ अधिकारियों का सहयोग एक अहम भूमिका निभाएगा। इसे मुख्य रखते हुए पुलिस विभाग के समूह मैडीकल अधिकारियों और पैरा मैडीकल स्टाफ को कोरोना वारयस के मरीजों की सैंपल टेकिंग, सैंपल सीलिंग और सैल्फ प्रोटैक्शन संबंधी ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि हंगामी हालातों में सारा सेहत विभाग एकजुट होकर लोगों को सुविधाएं दे सके। इस ट्रेनिंग के साथ विभाग की टैस्टिंग शमता में और बढ़ोतरी होगी। सिवल सर्जन ने कहा कि कोरोना वायरस पीडित मरीजों को सैल्फ रिर्पोटिंग भी करनी चाहिए। इस अवसर पर ई.एन.टी. विशेषज्ञ डॉ. रजनीत कौर, माईक्रोबाईयोलाजिस्ट डॉ. गौतम और डिप्टी मास मीडिया अधिकारी अमरदीप सिंह द्वारा ट्रेनिंग दी गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY