50 लाख रुपए की लागत के साथ टुंडा तालाब इलाको में रहती गलियों में सीसी फलोरिंग की शुरूआत

0
74

दो महीनों में ही इस इलाके की बदलेगी नुहार -सोनी
अमृतसर 27 दिसंबर (पवित्र जोत) :- वार्ड नं: 60 के टुंडा तालाब इलाके में कुछ रहते विकास काम सिर्फ़ दो महीनों में मुकम्मल हो जाएंगे और इस इलाके की नुहार बदल जायेगी इन शब्दों का प्रगटावा ओम प्रकाश सोनी डाक्टरी और शिक्षा खोज मंत्री ने टुंडा तालाब इलाके में रहती गलियों में 50 लाख की लागत के साथ सीसी फलोरिंग की शुरुआत करते किया। उन्होंने कहा कि इस इलाके में पिछले धार्मिक 2करोड़ की लागत के साथ विकास के काम हो चुके हैं।
सोनी  ने कहा कि 3 ट्यूबवैल लग चुके हैं और इस इलाके की पीने वाले पानी की भी कोई किल्लत नहीं रही और गलियों में स्ट्रीट एल ई डी लाईट का काम भी मुकम्मल हो चुका है। उनहोंने यह भी कहा कि टुंडा तालाब में एक पार्क भी जल्दी बनने जा रहा है और केंद्रीय हलके में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। इस मौके पर विकास सोनी पार्षद, महेश खन्ना पार्षद, सन्दीप सिंह ऐक्सियन नगर निगम, परमजीत सिंह चोपड़ा,प्रधान टोनी, बाँके बिहारी, अनिल पाठक, राजन खन्ना, अजय कुमार और ओर इलाका निवासी उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY