शिरोमणि कमेटी की वैबसाईट अब नये रूप में नज़र आयेगी -बीबी जगीर कौर

0
63

अमृतसर, 30 जनवरी (पवित्र जोत) : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सूचना तकनीक के द्वारा संगत तक अपनी पहुँच को ओर मज़बूत करने के लिए नयी वैबसाईट जारी की है। इस वैबसाईट(www.sgpcamritsar.org) का रस्मिया उद्घाटन आज शिरोमणी कमेटी के प्रधान बीबी जगीर कौर ने किया। वैबसाईट को तैयार करने की सेवाओं माईक्रो सोल्यूशन प्राईवेट जालंधर की तरफ से मुफ़्त दीं गई हैं। बीबी जगीर कौर ने कहा कि आधुनिक तकनीक और प्रयोग ज़रूरतों को सामने रख कर शिरोमणी समिति की नयी वैबसाईट तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि इस वैबसाईट से संगतें शिरोमणी कमेटी के सभी विभागों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगी। इस के साथ ही शिरोमणि कमेटी की तरफ से निभाई जातीं सेवाओं और किये जाते खर्चे को वैबसाईट पर दिखाया जायेगा। शिरोमणी समिति की तरफ से प्रकाशित की गई सिख इतिहास और संकल्प विचारधारा के साथ सम्बन्धित सभी पुस्तकें भी वैबसाईट पर डिजिटल रूप में उपलब्ध होंगी। इससे शिरोमणी समिति का इतिहास, मौजूदा अधिकारियों और सदस्यों बारे जानकारी, शिरोमणी समिति के अब तक रहे प्रधानों का विवरण, श्री हरिमंदिर साहिब समेत ओर गुरुद्वारों का इतिहास, सिख इतिहास बारे संक्षिप्त जानकारी साथ-साथ शिरोमणी समिति के अदारों बारे जानकारी मिल सकेगी।
उन्होंने कहा कि शिरोमणी समिति की तरफ से जहाँ पहले ही संगत के लिए श्री दरबार साहब में सराय अंदर कमरा बुक करवाने के लिए आनलाइन सुविधा चल रही है, वहां ही अब इस वैबसाईट पर श्री अखंडपाठ साहिब भी बुक करवाए जा सकेंगे। इसके इलावा रागी जत्थों की सेवा प्राप्त करने के लिए भी संगतें आनलाइन विधि का प्रयोग कर सकेंगी। यह आनलाइन सहूलतें दूर -दूरगामे बैठीं संगतें के लिए एक कलिक्क पर उपलब्ध होंगी, जिस के साथ सेवा कामों में ओर तेज़ी आयेगी।   इस दौरान बीबी जगीर कौर ने वैबसाईट तैयार करने वाले सन्दीप कुमार गुप्ता, मोनिका गुप्ता और मीधांस गुप्ता को सम्मानित करते उन की सेवा की प्रशंसा की। इस मौके शिरोमणी समिति मैंबर भाई मनजीत सिंह भूराकोहना, भाई अजायब सिंह अभ्यासी,  युवराज भुपिन्दर सिंह, बीबी रजनीत कौर, उप सचिव कुलविन्दर सिंह रमदास, सिमरजीत सिंह कंग,  बलविन्दर सिंह काहलवा, तेजिन्दर सिंह पड्डा, डा. सुखबीर सिंह, मलकीत सिंह बहड़वाल, बिकरमजीत सिंह,  जसकरन सिंह आदि मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY