आज रखा जायेगा जलियांवाला बाग़ के शहीदों की याद में स्मारक का नींव पत्थर

0
114

 

डा. वेरका और दत्ती ने समागम वाली जगह के तैयारियों का लिया जायजा

अमृतसर 24 जनवरी (पवित्र जोत) –मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से 25 जनवरी को जलियांवाला बाग़ के शहीदों की याद में अमृत आनंद पार्क रणजीत ऐवीन्यू में स्मारक का नींव पत्थर रखा जायेगा।

इस सम्बन्धित आज डा. राज कुमार वेरका एमएलए और सुनील दत्ती एमएलए की तरफ से समागम वाली जगह पर जा कर तैयारियों का जायज़ा लिया गया। डा. वेरका ने बताया कि जलियांवाला बाग़ के शताब्दी समारोह के सम्बन्ध में यादगारी नींव पत्थर रखा जा रहा है। इस सम्बन्धित उनकी तरफ से ज़िला आधिकारियों के साथ मीटिंग की गई और चल रही तैयारियों का जायज़ा लिया गया। वेरका ने बताया कि इस मौके ज़िला प्रशासन की तरफ से शहीदों के परिवारों को सम्मानित भी किया जायेगा।

इस मौके सन्दीप मलिक एस.पी. सीटी ने बताया कि समागम वाली जगह पर आम लोगों के लिए दाख़िला आई.टी.आई. रणजीत ऐवीन्यू की तरफ से होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY