जिले में विद्यार्थियों का स्कूल के आंगन पहुँचने पर किया स्नेहपूर्ण स्वागत

0
132

अमृतसर, 7जनवरी (राजिंदर धानिक)- पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला की तरफ से कोविड -19 लाकडाऊन कारण मार्च 2020 से बंद रखे गए स्कूलों को फिर खोले जाने के किये ऐलान उपरांत आज सरकारी कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल माल रोड में छठी से आठवीं जमात के विद्यार्थियों का स्कूल के आंगन पहुँचने पर स्कूल मुखी मनदीप कौर के नेतृत्व में स्कूल स्टाफ और स्कूल मैनेजमेंट समिति सदस्यों की तरफ से स्वागत करते सुस्वागतम कहा गया।

इस समय विशेष तौर पर पहुँचे सतिन्दरबीर सिंह ज़िला शिक्षा अफ़सर (सै.सि) अमृतसर ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से स्कूल खुलने के किये ऐलान कारण स्कूल अध्यापकों के चेहरे पर ख़ुशी साफ़ देखी जा रही है उन की तरफ से करीब 9महीनों से दूर रहे अपने विद्यार्थियों को देखने के लिए और जमातों में पढ़ाने के लिए उतावले अध्यापकों ने स्कूल पहुँचे विद्यार्थियों को सुस्वागतम कहा और स्कूल पहुँचे विद्यार्थियों को कोविड -19 सम्बन्धित जारी सरकारी हिदायतें सम्बन्धित सुचेत किया।

इस समय स्कूल प्रमुख प्रिंसीपल मनदीप कौर ने बताया कि स्कूल खुलने के जारी आदेशों के अंतर्गत पहले स्कूल कंपलैक्स, फर्नीचर, अपेक्षित सामग्री को सैनेटाईज़ करवाया गया और विद्यार्थियों को जमात के कमरों में उचित दूरी पर बिठाएंगे । यहाँ बताने योग्य है कि आज कई स्कूलों के अंदर माहौल उस समय भावुक हो गया जब लंबे समय बाद अपने विद्यार्थियों को मिलते स्कूल अध्यापकों की आँखें नम हो गई। इस समय स्कूल पहुँचे माँ बाप, मिड -डे -मील वर्कर, आदरणिय सज्जनों ने कोविड -19 नियमों की पालना करते स्कूल खोलने के लिए पंजाब सरकार का स्वागत किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY