वाडर नं:68 में लगाया जायेगा नया ट्यूबवैल -सोनी

0
46

 

भगवान वाल्मीकि मंदिर को धर्मशाला बनाने के लिए दिया 1 लाख रुपए का चैक

अमृतसर, 3 जनवरी (पवित्र जोत) — केंद्रीय विधान सभा हलके के अधीन आते सभी वार्डों में विकास कार्य अंतिम पड़ाव पर हैं और आते कुछ ही महीनों में सभी विकास कार्य मुकम्मल हो जाएंगे और विकास के पक्ष से कोई भी इलाका खाली नहीं रहने दिया जायेगा।

इन शब्दों का प्रगटावा ओम प्रकाश सोनी डाक्टरी शिक्षा और खोज मंत्री पंजाब ने वार्ड नं: 68 के अधीन पड़ते इलाके इंद्रा कालोनी का दौरा करने उपरांत किया। सोनी ने कहा कि वार्ड नं: 68 में 65 लाख रुपए की लागत के साथ विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और इस मौके सोनी की तरफ से नयी बनने वाली गलियों के काम की शुरुआत की। सोनी ने लोगों की माँग को देखते ऐलान किया कि एक महीनो के अंदर अंदर इस इलाको में नया ट्यूबवैल लगवा दिया जायेगा और लोगों को पीने वाले पानी की समस्या से निजात मिलेगी। इस मौके सोनी की तरफ से चल रहे विकास कामों का जायज़ा लेने उपरांत सम्बन्धित ठेकेदार को हिदायत की कि विकास कामों में किसी किस्म की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी और सभी विकास कार्य गुणवता भरपूर होने चाहिएं और समय के अंदर मुकम्मल होने चाहिए।

सोनी की तरफ से इंद्रा कालोनी में स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर को धर्मशाला बनाने के लिए 1लाख रुपए का चैक भी भेंट किया और कहा कि ज़रूरत पड़ने और ओर फंड भी मुहैया करवाए जाएंगे। सोनी की तरफ से इलाको का दौरा करके लोगों की मुश्किलों को भी सुना और सम्बन्धित आधिकारियों को हिदायत की कि समय सिर लोगों की मुश्किलों का निपटारा किया जाये।

इस मौके पार्षद विकास सोनी, पार्षद ताहर शाह, रविकांत, राज्यपाल, भोला प्रधान, बिल्ला, प्रधान कांता कुमारी के इलावा बड़ी संख्या में इलाका निवासी उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY