तरस के आधार पर नौकरियाँ अब एक महीने में मिल सकेंगीः सोनी

0
40
डॉकटरी शिक्षा और खोज मंत्री ओ.पी. सोनी उम्मीदवारों को नौकरी पत्र देते हुए।

गुरू नानक अस्पताल में भर्ती किये 6 कर्मचारियों को दिए नियुक्ति पत्र

अमृतसर, 15 जून (पवित्रजोत): डाक्टरी शिक्षा और खोज मंत्री ओ पी सोनी ने बताया कि विभाग में काम करते कर्मचारी की यदि मौत हो जाती है तो उसके जरूरतमंद आश्रित को नौकरी एक महीनो में दे दी जायेगी। उन्होने बताया कि इस लिए विभाग को हिदायतें जारी कर दीं गई हैं, जिससे ऐसे मामलों में देरी न हो। सोनी ने आज गुरू देव अस्पताल और कालेज के 6 कर्मचारियों को तरस के आधार पर नौकरियाँ दीं। इस मौके उन बताया कि इस समय पर तक पंजाब के मैडीकल कालेजों में 1 लाख 56 हज़ार लोगों के कोविड टैस्ट किये जा चुके हैं। उन्होने कहा कि नमूने इकठ्ठा करने का काम सेहत विभाग कर रहा है और टैस्ट करने का काम मैडीकल कालेज कर रहे हैं। उन्होने कहा कि हमारी स्थिति आगे की अपेक्षा बेहतर हुई है, टैस्ट करने की समर्था बढ़ी है।
इस अवसर पर विकास सोनी, सुपरिटैंडैंट रमन शर्मा, डा. नरिन्दर सिंह, मोहन लाल सुपरिटैंडैंट, डा. लवली कुमार व अनय अधिकारी भी उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY