नगर निगम हाऊस की मीटिंग में 100 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्य सरवसमंती के साथ हुए पास

0
57

 

अमृतसर 31 दिसंबर (पवित्र जोत) : नगर निगम, अमृतसर के जनरल हाऊस की मीटिंग हुई जिस में शहर की तकरीबन सभी वार्डों के साथ सम्बन्धित विकास के संकल्प सर्व समंती के साथ के पास किये गए। मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मेयर करमजीत सिंह ने हाऊस के संबोधन में साल -2020 दौरान पंतवते व्यक्तियों और कोविड -19 करोना वायरस दौरान सेवा निभाते हुए शहीद हुए करोना वारिअरज़ को श्रद्धाँजलि देने के लिए 2 मिनट का मौन रखने के लिए कहा। मीटिंग में तकरीबन 90 संकल्प पेश किये गए थे जिन में से कुछ एक को छोड़ कर सभी संकल्प सरवसंमती के साथ के पास कर दिए गए। मीटिंग में विधायक इन्दरबीर सिंह बुलारिया विशेष तौर पर शामिल हुए और उ की तरफ से शहीद बाबा प्रताप सिंह जी को समर्पित एक टेबल अजंडा रखते हुए तजवीज़ किया गया कि चाटीविंड गेट से टाहली वाला चौंक तक की सड़क का नाम शहीद बाबा प्रताप सिंह जी के नाम और रखा जाये। इस मौके पर मेयर ने प्रैस को संबोधन करते हुए कहा कि करोना वायरस के कारण हाऊस की मीटिंग में देरी हुई है परन्तु आज की इस मीटिंग में नगर निगम के तकरीबन हर वार्ड के साथ सम्बन्धित 100 करोड़ रुपए के विकास कामों को सभी काऊंसलर साहिबान ने अपनी सहमति दी है और सभी संकल्प सरवसंमती के साथ के पास कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 3सालों में मौजूदा नगर निगम हाऊस की तरफ से तकरीबन 400 करोड़ रुपए के विकास के काम किये गए हैं जबकि पिछले निगम हाऊस की तरफ से अपने पूरे समय में सिर्फ़ 125 करोड़ रुपए के काम ही किये। इस तरह मौजूदा हाऊस की तरफ से अमृतसर शहर का रिकार्ड तोड़ विकास किया गया है और इन 100 करोड़ रुपए के कामों के साथ शहर की मुहर में निखार आऐगा। उन्होंने हाऊस में मौजूद सभी काऊंसलर साहिबान को आने वाले नये साल की शुभ कामनाएँ दीं और आशा की कि इसी सभी काऊंसलर साहिबान के सहयोग के साथ गुरू नगरी श्री अंमृतसर साहब की शक्ल बदलेगी। हाऊस में मौजूद समूह काऊंसलर साहिबान ने मेयर का धन्यवाद किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY