सुविधा केन्द्रों में काम आम की तरह हुआ शुरू

0
33
सुविधा केंद्र में अपने कामों के लिए आए लोग मास्क और आपसी दूरी का ध्यान रखते हुए अपने काम करवाते हुए।

मिशन फतेह के अंतर्गत आपसी दूरी और मास्क पहनना है अनिवार्य

अमृतसर, 15 जून (पवित्रजोत): कोविड-19 के खतरे को कम करने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से लगाए गए कर्फ़्यू के बाद दोबारा खोले गए सुविधा केन्द्रों में काम आम की तरह शुरू हो चुका है, परन्तु अब किसी भी काम के लिए केंद्र में आने वाले व्यक्ति को मुँह पर मास्क और लाईन में लगते समय आपसी दूरी का ध्यान देना अनिवार्य़ है। यह जानकारी देते जिला मैनेजर राजीव सोनी ने बताया कि हमारी तरफ से सभी सेवाएं दीं जा रही हैं और इस समय करीब 300 आदमी प्रतिदिन अलग-अलग सेवाओं के लिए पहुँच कर रहे हैं। सोनी ने बताया कि अधिकतर लोग तो मास्क डाल कर या रुमाल बांध कर ही आते हैं, परन्तु यदि किसी ने ऐसा न किया हो तो हमारे कर्मचारी उसी समय पर इस बात का नोटिस लेते उसे मुँह ढक्कने के लिए कह देते हैं। उन्होने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से शुरू किये गए मिशन फतेह संबंधी भी लोगों को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने, मुँह पर मास्क लगाने और बार-बार नाक मुँह को हाथ लगाने से गुरेज़ करने संबंधी भी जानकारी दी जा रही है। उन्होने कहा कि उनके इलावा ज़िला मास्टर ट्रेनर जगदीप सिंह, ज़िला टैकनीकल असिस्टेंट प्रिंस सिंह, परमजीत सिंह, मोहित शर्मा, नवप्रीत सिंह, रघू कालिया भी लोगों में जागरूकता लाने के लिए बार-बार अपनी ड्यूटी करते हैं।
सोनी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि हमारे पास काम के लिए आया व्यक्ति सुरक्षित वापस जाए, इसलिए हम अक्सर अपने दफ़्तर को सैनेटाईज़ भी करवाते रहते हैं। उन्होने कहा कि कर्मचारियों के अपने-अपने केबिन हैं, परन्तु इसके बावजूद भी उनको आपसी दूरी रखने के लिए हिदायत की हुई है। दोपहर के खाने वक्त भी इन कर्मचारियों को इकठ्ठा बैठने से रोका गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY