अपने प्रदेशों को जाने के इच्छुक प्रवासी 18 जून तक करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशनः ए.डी.सी.

0
15

अमृतसर, 15 जून (आकाशमीत): ज़िला प्रसाशन की तरफ से अमृतसर में फंसे प्रवासी मज़दूर जो अपने प्रदेशों को जाना चाहते हैं वह इसके लिए 18 जून तक अपनी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इस संबंधी जानकारी देते हिमांशु अग्रवाल अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने बताया कि जिलला प्रसाशन की तरफ से प्रवासी मज़दूरों को अपने मूल राज्यों में वापस जाने के लिए बसें और रेल गाड़ियों का प्रबंध किया गया है परंतु अभी भी कुछ प्रवासी मज़दूर अपने राज्यों को जाने से रह गए हैं।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि रह गए प्रवासी मज़दूरों को उनके राज्यों में वापस भेजने के लिए आखिरी बार ट्रेनों और बसों का प्रबंध किया जा रहा है और जो प्रवासी मज़दूर रह गए हैं वह हेल्पलाईन नंबर 0183-2500498 और 2500598 पर अपनी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होने बताया कि रजिस्ट्रेशन के बाद इन व्यक्तियों को वापस भेजे जाने के प्रबंधों सबंधी रजिस्ट्रेशन समय दिए गए संपर्क नंबरों पर सूचित कर दिया जायेगा। उन्होने बताया कि ज़िला प्रसाशन की तरफ से अब तक 35 ट्रेनों के द्वारा 41356 प्रवासी मज़दूरों को उनके मूल राज्य वापस भेजा जा चुका है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY