किसानी मोर्चो में डटी औरतों के लिए रैन -बसेरे बनाऐंगे ओबराए

0
49

 

अमृतसर 16 दिसंबर (राजिंदर धानिक) : अलग -अलग समय दौरान लोक -सेवा के नये मील -पत्थर स्थापित करने वाले दुबई के प्रसिद्ध कारोबारी और सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख डा. ऐस.पी.सिंह ओबराए ने दिल्ली के किसान मोर्चे में डटे किसानों को बड़ी सहूलतें देने के बाद अब वहाँ मौजूद औरतें के लिए रैन -बसेरे बनाने व ओर मदद करने के बड़े ऐलान किये हैं।
डा: ओबराए ने कहा कि सिंघू और टीकरी सरहदों पर ठंड कारण आंदोलनकारी औरतो को आ रही परेशानी को देखते और मोर्चा -नेताओं की माँग अनुसार सरबत दा ट्रस्ट की तरफ से तुरंत 1000 औरतों के ठहरने और सोने के लिए सुरक्षित रैन-बसेरे बनाए जा रहे हैं जो धुंध -बारिश’से बचाव करेंगे। इस के इलावा दोनों मोर्चों पर साफ़ -सफ़ाई के लिए 2000 डंडों वाले बड़े झाड़ू भी मुहैया किये जा रहे हैं। मोर्चे ख़ास कर टीकरी सरहद पर पीने वाले साफ़ पानी की कमी के हल के लिए पानी की डेढ़ लाख बोतल भी रवाना कर दी गई है।
डा. ओबराए ने कहा कि बीमार और जरूरतमंद किसानों के लिए बड़ी मात्रा में पहले की तरह ही लगातार ओर दवाएँ भी पहुंचाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस से पहले ट्रस्ट की तरफ से दिल्ली मोर्चे के लिए 20 टन से ज्यादा राशन -रसद, पाँच एंबुलेंस गाड़ीयाँ (एक वेंटिलेटर -युक्त),18 डाक्टर, हज़ारों कंबल,जैकट,तौलिए, चप्पलें,रिफलेक्टर और निहंग सिंह के घोडों के लिए 50 क्विंटल ख़ुराक (चने पर दाल) भी भेजी जा उठाई है।
किसान मोर्चे दौरान शहीद होने वाले किसानों की संख्या 11 से 19 तक पहुंच जाने सम्बन्धित डा. ऐस.पी.सिंह ओबराए ने स्पष्ट किया कि अब तक शहीद हुए सभी किसानों के परिवारों को उन की माली हालत अनुसार 10 हज़ार रुपए तक मासिक पैंशन दी जायेगी। ज़िक्रयोग्य है कि इस से पहले देश की रक्षा करते शहादत का जाम पीने वाले फ़ौज और नीम फ़ौजी बलों के 20 जवानों के परिवारों को ट्रस्ट की तरफ से 10 हज़ार रुपए महीनावार पैनशनें दीं जा रही हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY