रेलगाड़ियों के चलने से फ़ौजी जवानों को घर पुहंचने के लिए मिली राहत -ज़िला सुरक्षा सेवाएं और भलाई अफसर
अमृतसर, 28 नवंबर ( पवित्र जोत ) : देश की सेवा कर रहे फ़ौजी जवानों के परिवारों की तरफ से यात्री रेल गाड़ीयाँ फिर बहाल होने पर ख़ुशी का इज़हार किया जा रहा है और उनका कहना है कि घर छुट्टी आने वाले फ़ौजी जवान जो कि रेल सेवा बंद होने के कारण कई महीनों से अपने घर नहीं आ सके थे,वह अब रेल सेवा बहाल होने पर अपने घर आ कर परिवारों को मिल सकते हैं।
इस सम्बन्धित बातचीत करते रिटायर्ड कर्नल सतबीर सिंह वड़ैच ज़िला रक्षा सेवाएं और भलाई अफ़सर अमृतसर ने बताया कि फ़ौजी जवानों के परिवार वालों बताया कि यात्री रेलगाड़ियां बंद होने के कारण लोगों पर खास करके देश की सेवा कर रहे जवानों को घर पहुँचने के लिए मुश्किलें का सामना करना पड़ रहा था, जिससे अब राहत मिली है। उन्होंने बताया कि कई फ़ौजी जवान दूर ड्यूटी करते थे,जो कि रेल की यातायात बंद होने के कारण त्योहारें पर भी अपने घर नहीं आ सके।
कर्नल वड़ैच ने आगे कहा कि हथियारबंद सेनाओं के सभी कर्मचारी अनुशासित होते हैं और छुट्टी मिलने पर ही अपने परिवारों को मिलने जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह दिन त्योहारों के होते हैं और ज्यादातार फ़ौजी इन दिनों में अपने परिवारों को मिलने आते हैं, परन्तु यात्री रेल गाड़ीयाँ न चलने कारण उनको समय पर अपने घरों तक पहुँचने में मुश्किलें का सामना करना पड़ रहा था,परन्तु अब हमारे फ़ौजी जवान रेल सेवा बहाल होने साथ समय सिर अपने घर पहुँच सकेंगे।
कर्नल वड़ैच ने समूह फ़ौजी परिवारों की तरफ से शांतमयी धरना कर रहे किसानों का धन्यवाद किया, जिन की तरफ से रेलगाड़ियां फिर चलाने के लिए सहमति दी गई है।कर्नल वड़ैच ने मुख्य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह का भी धन्यवाद करते कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब के प्रयासों से ही किसानों की तरफ से भी यात्री रेलों के लिए ट्रैक खाली कर दिया है।
—