अमृतसर, 16 अक्तूबर (पवित्र जोत)- करोना वायरस के चुणौतीपूर्ण हालातों में जहाँ गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी ने सफलतापूर्वक पहले आनलाइन पेपर लिए हैं वहीं अलग अलग क्लासों के नतीजे भी समय पर ऐलान करने शुरू कर दिए हैं। सेशन मई 2020 की अलग -अलग सात क्लासों के नतीजों का ऐलान किया गया, जिनको यूनिवर्सिटी की वैबसाईट पर देखा जा सकता है। डा मनोज कुमार प्रोफ़ैसर इंचार्ज परीक्षायें कंट्रोलर ने बताया है कि विद्यार्थी इन क्लासों के नतीजे देखने के लिए गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी की वैबसाईट पर जा कर अपने नतीजे देख सकते हैं।उन्होंने कहा कि गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर बाकी रहती क्लासों के नतीजे भी जल्दी ऐलान कर दिए जाएंगे। जिन क्लासों के नतीजों का ऐलान किया है, उन में बैचलर. वोकेशन (मनोरंजन प्रौद्यौगिकी)) समेस्टर – VI., बैचलर आफ वोकेशन (पोशण अभ्यास और सेहत) समेस्टर -VI,वोकेशन बैचलर (डांस का समकालीन रूप), समेस्टर – VI. .बैचलर आफ वोकेशन (प्रबंधन और सैकटरियल प्रेक्टिस)समेस्टर – VI.,बैचलर आफ वोकेशन (फोटोग्राफी और पत्रकारिता) समेस्टर -VI,ऐम.ए. बिज़नस इकनामिकस और आई.टी समेस्टर – IV, बैचलर आफ वोकेशन (रिटेल मैनेजमेंट) समेस्टर -VI शामिल हैं।