निगम की हेल्थ विभाग की टीम ने रंजिश में की कार्रवाई…
कई वर्षों से लगने वाली रेहडीयो की अचानक कैसे आ गई याद…
अमृतसर 15 अक्टूबर (पवित्र जोत) : क्रिस्टल चौक स्थित निजी जमीन पर लगने वाली रेहडी मार्केट पर नगर निगम के हेल्थ विभाग टीम द्वारा 22 रेहडियो को तहस-नहस कर दिया गया । जिसके बाद गुस्साए रेहडी वालों ने सड़क जाम लगाकर मेयर कमिश्नर व निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की रेहडी मालिकों ने कहां के बिना किसी नोटिस व चेतावनी के निगम के कर्मचारियों द्वारा गुंडागर्दी की गई है। रेहडी वालों पर मार पिटाई करते हुए कई लोगों को घायल भी कर किया गया कोरोना महामारी के चलते करीब डेढ़ सौ परिवार पहले से ही भूखे मरने पर मजबूर हैं ऊपर से निगम विभाग की यह कार्रवाई ने निगम की घटिया कारगुजारी पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया । उन्होंने कहा कि हमें ही टारगेट क्यों किया गया है शहर में कौन सी ऐसी सड़क है जिस पर नजायज कब्जे नहीं है। हम तो फिर भी प्राइवेट जगह पर रेहडिया लगा रहे थे।
हकीकत में बात करें तो 1 दिन पहले कार्रवाई के लिए गए सेहत विभाग के सेंट्री इंस्पेक्टरों के साथ गलत व्यवहार किया था हालांकि इस संबंधी निगम कमिश्नर द्वारा पुलिस कमिश्नर के नाम पत्र भेजा हुआ है मगर पत्र की कार्रवाई व सबंधित थाने की पुलिस का इंतजार किए बगैर बदला लेने के लिए आनन फानन लगभग सभी चीफ सेनेटरी व सेनेटरी इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए और कार्रवाई करते हुए रेडियो के परखच्चे उड़ा दिए । जबकि संबंधित थाना इंचार्ज शिवदर्शन सिंह सहित निगम का अस्टेट विभाग की टीम भी कार्रवाई के बाद मौके पर पहुंची हेल्थ विभाग की टीम ने संबंधित थाने व ऑस्टेट विभाग की टीम का इंतजार करना भी मुनासिब नहीं समझा। इस संबंधी मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू, सेहत अधिकारी योगेश को मामले की जानकारी संबंधित फोन किया पर उन्होंने फोन नहीं उठाया । निगम कमिश्नर कमल मित्तल ने कहा कि मामले को लेकर एडिशनल कमिश्नर को मौके पर भेज दिया गया है।
L