पंजाब के आढ़तियों ने अश्वनी शर्मा का किया धन्यवाद

0
116

भारतीय खाद्य निगम की अदायगी करवाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा को किया दद्दाहुर ने सम्मानित

आढ़ती एक पक्योरमेंट का अहम भाग : अश्वनी शर्मा

चंडीगढ़/अमृतसर: 11 अक्तूबर (राजिंदर धानिक   ) :  भारतीय खाद्य निगम गेंहू सीजन संबंधी रुकी हुई आढ़तियों की अदायगी जो पिछले कई दिनों से रुकी हुई थी, उसकी राशि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के प्रयसों से जारी हो गई है I इसको लेकर पंजाब के आढ़तियों ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा का धन्यवाद करते हुए उनका सम्मान किया I आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज दद्दाहुर ने इस अवसर पर अश्वनी शर्मा को अपनी मांगों से अवगत करवाने हेतु एक मांग-पत्र भी दिया और कहाकि आज जो आढ़तियों की रुकी हुई राशि अश्वनी शर्मा द्वारा जारी करवाई गई है, उसके लिए वो आभार प्रकट करते हैं I उन्होंने मांगपत्र देते हुए कहाकि आढ़ती किसान की फसल मंडी में उतरवा कर उसकी पावर क्लीनर लगवा कर उसे बोरियों में भर कर उसकी सिलाई करने तथा उसे ट्रकों में लोड करवाने तक का जो काम करवाता है उसे मात्र ढाई प्रतिशत इस सारे कार्य के बदले में मिलता है I इसके इलावा बरसात के मौसम में किसान की फसल को बारिश से बचाने के लिए तरपाल से ढकना और भरी हुई बोरियों को क्रेटों पर रखना और कई दिनों तक फसल की संभाल काना भी आढ़तियों द्वारा किया जाता है I आढ़तियों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है I उन्होंने कहाकि कोटन कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया की तरफ से नरमे की खरीद पर कुछ सालों से आढ़तियों को उनकी आर्हत नहीं दी जाती I दद्दाहुर ने कहाकि नरमे की खरीद पर आढ़तियों को पहले की तरह ही आढ़त दी जानी चाहिए I

अश्वनी शर्मा ने कहाकि आढ़तियों को विश्वास दिलाते हुए कहाकि आढ़तियों, प्रक्योरमेंट का एक अहम अंग है, इसके बिना मंडियों से फसल उठाना सम्भव नहीं है I उन्होंने विशव दिलाया कि आढ़तियों को मंडियों में कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी और उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाया जायेगा I आढ़तियों की बाकी अदायगी भी जल्द दिलवाई जाएगी I इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री जीवन गुप्ता, प्रवक्ता अनिल सरीन, राजिंदर कुमार राजपुरा, फरीदकोट के अध्यक्ष हरीश मित्तल, खन्ना के अध्यक्ष मनोज बंसल, फतेहगढ़ के अध्यक्ष अखिल अबरोल आदि उपस्थित थे

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY