आम आदमी पार्टी द्वारा ‘किसान बचाओ पंजाब बचाओ’ के तहत लगाया गया कैंप

0
41

अमृतसर 10 अक्टूबर (पवित्र जोत) : आम आदमी पार्टी द्वारा केंद्र सरकार के पास किए गए नए खेती कानूनों के खिलाफ पंजाब में किसान बचाओ पंजाब बचाओ नाम का एक अभियान चलाया गया जा रहा है इसके तहत अमृतसर हल्का पश्चिमी में एक कैंप सीनियर नेता राजिंदर पल्लाह और पदम एंथनी की अगुवाई में लगाया गया। इस मौके रजिंदर पलाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने लोकतंत्र की कदर कीमतों को नजरअंदाज कर राज्यसभा में बहुमत ना होने के बावजूद इन कानूनों को पास कर दिया है। आम आदमी पार्टी द्वारा पूरे पंजाब में गांवों में लोगों को ग्राम सभा बुलाकर इन कानूनों के विरुद्ध मता पास करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है इसके साथ ही शहरों में एक अभियान चलाया गया है । उन्होंने कहा कि लोगों का इस मुहिम को बहुत समर्थन मिल रहा है उन्होंने कहा कि यह संघर्ष सिर्फ किसानों का नहीं बल्कि हर वर्ग से जुड़ा हुआ है इस मौके उनके साथ सीनियर नेता वरुण राणा विजय राणा कुलवंत वडाली रोहित शर्मा हरीश बब्बर कमलजीत रिंपी सुनील रामपाल तिलकराज आदि उपस्थित थे

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY