नई बनने वाली गलियों का किया उद्घाटन
अमृतसर 29 सितंबर (पवित्र जोत) :1 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से वार्ड नंबर 71 की बदलेगी नुहार बदली जाएगी और इस वार्ड में बाकी रहते काम जल्दी पूरे हो जाएंगे। इन शब्दों का प्रगटावा डॉक्टरी शिक्षा व खोज मंत्री पंजाब ओम प्रकाश सोनी ने वार्ड नंबर 71 के अधीन पड़ते इलाके फताहपुर में नई बनने वाली गलियों के उद्धघाटन समय किया।
सोनी ने कहा कि फतेहपुर में सरकारी स्कूल को हाई स्कूल और स्मार्ट स्कूल में तब्दील कर दिया गया है और इस इलाके में पीने वाले पानी की समस्या को खत्म करने के लिए नए ट्यूबवेल के कनेक्शन भी लगा दिए गए हैं उन्होंने कहा कि वार्ड में एलईडी लाइट लगाने का काम भी मुकम्मल हो चुका है इस साल के अंत तक बाकी रहते सारे विकास कार्य मुकम्मल हो जाएंगे। सोनी ने फतेहपुर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया और संबंधित ठेकेदार को हिदायत की कि वह काम की गुणवत्ता में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस मौके पार्षद विकास सोनी पार्षद लखविंदर सिंह निशान पाल सिंह, सतनाम सिंह, महिंदर सिंह, हरदीप सिंह कैप्टन सिंह, डॉ गुरमीत सिंह पन्नू हैप्पी सिंह आदि उपस्थित थे।