गुरू नगरी में कोरोना विस्फोट, 3 मरीजों की मौत, 14 नये कोरोना पाजीटिव पाए गए

0
87

अमृतसर, 11 जून (आकाशमीत): अमृतसर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले करीब एक सप्ताह से प्रतिदिन करीब एक दर्जन से अधिक मरीज आने से गुरू नगरी में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 545 तक पहुंच गई है। 11 जून गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 14 नये कोरोना मरीज पाए गए जबकि ईलाज अधीन 3 लोगों की मौत होने से पूरे शहर में दहशत का माहौल बन गया है।
सिवल सर्जन विभाग की रिपोर्ट के मुताबक नवा कोट निवासी अमरजीत कौर (62), लाहौरी गेट निवासी अशोक कुमार (45), गेट हकीमा निवासी सतीश कुमारी (63) कोरोना वायरस से मौत का शिकार हुए हैं। इसके इलावा जो 14 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं वह इस प्रकार है- इलाका लारेंस रोड से 1, माहणा सिंह गेट से 1, गेट खजाना से 1, हाथी गेट से 2, बम्बे वाला खूह से 1, रंजीत एवीन्यू डी ब्लाक से 1, सन्धू कालोनी मजीठा रोड से 1, गाँव कोटला, अजनाला से 1, 32 बी.एस.एफ. अजनाला से 2 तथा पहले से ही गार्डन इंकलेव के कोरोना पाजीटिव पाए गए मरीज के सम्पर्क से आने वाला 1 मरीज कोरोना पाजीटिव पाया गया है। 24 घंटों में नये 14 पाजीटिव मरीज आने से अमृतसर में मरीजों की संख्या बढकर 545 तक पहुंच गई। इनमें से 388 लोगों द्वारा कोरोना को मात देने के बाद घरों को भेजा जा चुका है, जबकि 14 लोग महामारी के कारण मौत का शिकार हो चुके हैं। महानगर के विभिन्न अस्पतालों में 140 लोग उपाचाराधीन है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY