संसद में विधेयक पारित करने को लेकर किसानों ने किया कृषि मंत्री तोमर का किया अभिनंदन 

0
84

  

सैकड़ों किसानों ने दिल्ली पहुँच प्रधानमंत्री मोदी व कृषि मंत्री का जताया आभार 

किसानों के जीवन में खुशहाली लाएंगे नए कानून : तोमर 

 अमृतसर 24 सितंबर. ( राजिंदर धानिक  ), संसद में कृषि सुधार के विधेयक पारित होने पर समस्त भारत के सैकड़ों किसानों ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बुधवार को उनके नई दिल्ली स्थित निवास पर अभिनंदन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार जताया । इस अवसर पर तोमर ने कहाकि नए कानून किसानों के जीवन में खुशहाली लाएंगे तथा उनके हो रहे शोषण से भी मुक्ति दिलाएंगे।

      तोमर ने कहाकि कृषि संबंधी नए विधेयकों से देश के किसान अब कहीं भी, किसी को भी अपनी कृषि उपज बेच सकेंगे, उन्हें अब कीमत के मामले में भी समझौता नहीं करना पड़ेगा। किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए अब न तो भटकना पड़ेगा, न ही दिन-दिनभर मंडी में खड़े रहना पड़ेगा, बल्कि खरीदार खुद उनके पास, उनके घर-खेत पर आएंगे और उपज खरीदेंगे। इससे किसानों को अच्छा मुनाफा होगा। विधेयक के प्रावधान के अनुसार फसल खरीदने का करार होगा, यह करार किसी भी सूरत में किसानों की जमीन के लिए नहीं होगा, ऐसा करना कानून में वर्जित रहेगा। कोई भी विवाद होने पर एसडीएम इसका निपटारा तीस दिनों के भीतर करेंगे, वहीं किसानों को उनकी उपज का भुगतान भी अधिकतम तीन दिनों में हो जाएगा। करार के उल्लंघन की स्थिति में किसानों को सिर्फ आदान का खर्चा देना पड़ेगा, उनसे अन्य कोई भी वसूली नहीं की जाएगी, जबकि व्यापारी द्वारा करार का उल्लंघन किए जाने पर उसे किसानों को औसत मूल्य तो भुगतान करना ही पड़ेगा, साथ ही उस पर भारी जुर्माना भी लगेगा। नए कानून से किसानों को शोषण से आजादी मिलेगी।

तोमर ने कहाकि प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा किसानों का भला ही सोचा है और अब ये नए कानून भी किसान हितैषी ही है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने गांव-गांव सुविधाएं बढ़ाने के लिए पहली बार एक लाख करोड़ रूपए के कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की शुरूआत की है। पहली बार, दस हजार नए एफपीओ बनाने की स्कीम भी प्रारंभ की गई है। कृषि सुधारों के तहत आधुनिक खेती होने से हमारी युवा पीढ़ी भी कृषि की ओर आकर्षित होगी। कृषि क्षेत्र की ग्रोथ बढ़ेगी तो देश की अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी। तोमर ने बताया कि देश में एमएसपी पर उपज की खरीद भी पहले की तरह चलती रहेगी। खरीफ व रबी की एमएसपी घोषित भी की जा चुकी है।

तोमर ने कहा कि कांग्रेस सहित इक्का-दुक्का राजनीतिक दल कृषि विधेयकों के बारे में तो कुछ बोल नहीं पा रहे हैं, इसके विपरीत झूठ बोलकर किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हमारे किसान भाई बहुत जागरूक हैं, वे इन स्वार्थी नेताओं के बहकावे में आने वाले नहीं है। राज्यसभा में कतिपय विपक्षी सदस्यों ने जिस तरह का अलोकतांत्रिक आचरण किया, उसकी जितनी निंदा की जाए, कम है। कार्यक्रम में तोमर को पगड़ी-साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में किसानों के साथ ही केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह, दिल्ली विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी भी मौजूद थेI

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY