केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि विधेयको का किसान मोर्चा ने किया स्वागत, केंद्र सरकार का जताया आभार
अमृतसर : 21 सितम्बर ( पवित्र जोत ), प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष बिक्रमजीत सिंह चीमा की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक हुई, जिसमें केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कृषि व किसानों संबंधी संसद में पास किये गए अध्यादेशों को लेकर विचार-विमर्श किया गया तथा सभी ने जिसमें सभी ने प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी, कृषि मंत्री नरेंदर सिंह तोमर व केंद्र सरकार का आभार जताया I इस बैठक में विशेष रूप से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए I अश्वनी शर्मा ने किसान मोर्चा को आह्वान किया कि मोर्चा कार्यकर्ता अगले एक माह में प्रदेश में गाँव-गाँव जाकर किसानों को जागरूक करे I इस अवसर पर प्रदेश भाजपा महामंत्री जीवन गुप्ता, डॉ. सुभाष शर्मा व मलविंदर सिंह कंग भी उपस्थित थे I
अश्वनी शर्मा ने इस अवसर पर बताया कि इन सभी बिलों में किसानों के खिलाफ एक शब्द भी नहीं है I संसद में पारित इन बिलों को लेकर विरोध कर रहे सभी नेताओं व किसान संगठनों से पहले इन बिलों को पढ़ने का आग्रह किया और कहाकि इसमें कुछ भी किसान विरोधी नहीं है I शर्मा ने कहाकि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने, किसानों की आय बढ़ाने एवं उनके जीवन स्तर में बदलाव लाने के उद्देश्य के लिए वचनबद्ध हैI
अश्वनी शर्मा ने किसान मोर्चा अध्यक्ष बिक्रंजित सिंह चीमा से आह्वान किया कि वह अगले एक माह तक पंजाब के सभी जिलों के गांवों में अपनी टीमें भेज कर किसानों को केंद्र सरकार द्वारा पारित किये गए ‘कृषि उपज व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन एवं सरलीकरण) विधेयक 2020′ तथा “कृषक (सशक्तिकरण व् सरंक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020” के बारे में विस्तृत जानकारी मुहैया करवाएं तथा उनके सवालों के जवाब देकर उन्हें जागरूक करें I शर्मा ने कहाकि इसके साथ ही किसान मोर्चा के कार्यकर्त्ता प्रदेश सरकार की जन-विरोधी नीतियों व कांग्रेस सरकार तथा आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा कृषि संबंधी पारित कानूनों को लेकर किसानों व आम जनता को गुमराह करने के बारे में भी जागरूक करें ताकि प्रदेश का सध्भावना वाला माहौल बना रहे I
बिक्रमजीत सिंह चीमा तथा वहां उपस्थित सभी सभी लोगों ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के आह्वान का हाथ खड़े कर समर्थन किया तथा उनके आह्वान पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया I