ठेका प्रथा को किया जाए खत्म
अमृतसर 17 सितंबर (राजिंदर धानिक) – ऐतिहासिक व धार्मिक शहरों में सैर सपाटे को उत्साहित करने के लिए साफ सफाई की बहुत जरूरत है और इस संबंधित पंजाब राज सफाई कमीशन आयोग ने अपनी रिपोर्ट में इन शहरों के लिए सफाई कर्मचारियों की अधिक से अधिक पदों को भरने की जरूरत पर जोर दिया है ।इस संबंधी आज नगर निगम में हुई मीटिंग में पंजाब राज सफाई कमीशन आयोग के चेयरमैन गिरजा राम ने कहा कि राज्य में धार्मिक और ऐतिहासिक शहरों में स्पेशल सफाई सेवक सेल बनाया जाएगा ताकि जो इनके आसपास लगातार सफाई रखी जा सके और ऐतिहासिक शहरों को खूबसूरत बनाया जाए। गिरजा राम ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह को इस संबंधी कमीशन द्वारा अपनी रिपोर्ट दी गई है उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के खाली पड़े पदों को तुरंत भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि ठेकेदारी प्रथा को खत्म किया जाएगा और जिन ठेकेदारों द्वारा सफाई कर्मचारियों के पीएफ खातों में बनती राशि जमा नहीं करवाई गई उनसे बनती रिकवरी के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई और उनको ब्लैक लिस्ट भी किया जाएगा।
इस मौके चेयरमैन तेजाराम को नगर निगम कमिश्नर मैडम कोमल मित्तल ने श्री दरबार साहिब का मॉडल भेंट करके सम्मानित किया इस मौके कमीशन के मेंबर इंदरजीत सिंह जिला भलाई अधिकारी सुखविंदर सिंह डॉ अजय कवर लखा सिंह एडवोकेट राहुल और सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधि विनोद बिट्टा अनिल भट्टी पवन द्रविड़ के अलावा अन्य उपस्थित थे।