खेती बारे काले कानून वापिस ले केंद्र सरकार: भाई जसपाल सिंह सिद्धू
अमृतसर 27 सितम्बर (पवित्र जोत ) : महाराष्ट्र के सिक्ख भाईचारो ने संयुक्त किसान मोर्चो की 27 की भारत बंद का समर्थन करते आज सुप्रीम कौंसिल नई मुंबई गुरुद्वारा के चेयरमैन भाई जसपाल सिंह सिद्धू के नेतृत्व में नयी मुंबई के वाशी में किसानों के हक में और केंद्र सरकार विरुद्ध शांतमयी परन्तु ज़बरदस्त रोए प्रदरशन करते स्थानिय लोगों और सरकार का ध्यान खिंचा।
सैंकड़ों ही सिखों जिनमें भारी संख्या औरते भी थी ने सड़क के किनारे बैनर और किसानी के हक में लिखीं हुई तख़्तियाँ उठाईं हुई थीं, जिन पर काले कानून वापिस लो, हम किसानों के पुत्र हैं, नौ फारमर नौ फूड, किसान मज़दूर एकता ज़िंदाबाद, किसानी ज़िंदाबाद, किसानों की स्पोर्ट करो आदि लिखे हुए थे। प्रो सरचांद सिंह अनुसार इस मौके रोष प्रदर्शन के नेतृत्व कर रहे सुप्रीम कौंसिल नयी मुंबई गुरुद्वारा के चेयरमैन भाई जसपाल सिंह सिद्धू ने देश व्यापक किसान संघर्ष के हक में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को खेती सम्बन्धित के पास किये गए तीनों ही खेती कानून वापस लेने की माँग की है। उन्होंने अफ़सोस प्रकट करते कहा कि देश का किसान केंद्र सरकार द्वारा के पास किये तीन कृषि बिलों का पिछले एक साल से 700 से अधिक कीमती जानें कुर्बान करते दिल्ली की सरहदों पर मोर्चा लगा कर ज़बरदस्त विरोध कर रहे हैं और इस को वापस लेने की माँग कर रहे हैं। इस मौके भाई जसपाल सिंह सिद्धू के साथ पंजाबी कल्चर ऐसोसीएशन के चेयरमैन कमांडर गुरबख़श सिंह, सैक्ट्री मेहर सिंह रंधावा, वाशी गुरुद्वारा के प्रधान तेजिन्दर सिंह, गुरदवारा पनवेल के प्रधान हरविन्दर सिंह बुटर, गुरुद्वारा कलमबोली के प्रधान जोगिन्द्र सिंह, प्रधान ज्ञान सिंह, अरौली के प्रधान अमरपाल सिंह, गुरुद्वारा खारगड़ से सतनाम सिंह मान और प्रताप सिंह , प्रधान चरनदीप सिंह, गुरुद्वारा अरौली से अमरजीत सिंह, आदि भी मौजूद थे।