कांग्रेस बदले की मंशा से किए गए पर्चे रद्द करें, नहीं तो भाजपा सड़कों पर उतरने से नहीं करेगी गुरेज : सुरेश महाजन

0
25

 

अमृतसर: 15 सितम्बर ( पवित्र जोत  ), प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा तथा अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं पर कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा स्थानीय कांग्रेसी नेताओं के इशारे पुलिस द्वारा दर्ज किये मामले पर जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेश महाजन ने कड़ा संज्ञान लेते हुए कहाकि कांग्रेस सरकार के अपने नेताओं के लिए अलग नियम और विपक्षी नेताओं के लिए अलग नियम निर्धारित किया हुए हैं, इसी दुर्भावना से पर्चे दर्ज किये जा रहे हैं I इस अवसर पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राकेश गिल, प्रदेश सचिव रीना जेटली, राजिंदर मोहन सिंह छीना, सह-मीडिया प्रभारी जनार्दन शर्मा, जिला महामंत्री राजेश कंधारी व सुखमिंदर पिंटू उपस्थित थे I

सुरेश महाजन ने कहाकि भाजपा कार्यकर्ता कैप्टन सरकार के विरुद्ध शराब माफिया, भ्रष्टाचार व घोटालों के विरुद्ध आवाज उठाते आए हैं और इसमें कैप्टन अमरिंदर सिंह व कांग्रेस सरकार के नेताओं की जनता के सामने बहुत किरकरी हुई है I इस मामले में राजनीतिक बदले की मंशा से कांग्रेसी नेताओं के इशारे पर पुलिस द्वारा भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं पर पर्चे दर्ज करने की कार्यवाही की गई है I आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सुरेश महाजन ने कहाकि आज प्रदेश में कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा कांग्रेस सरकार बौखला गई है I उन्होंने कहाकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा पर यह पर्चा सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन न करने का आरोप लगा कर किया गया है, जबकि इनके अपने नेता व कार्यकर्ता सरकार द्वारा जारी किये नियमों और कानून की सरेआम धज्जियां उड़ाते रोजाना देखे जाते हैं I उन्होंने कहाकि कांग्रेस के नेता भीड़ जुटा कर कोई भी उद्धघाटन करें या कोई सभा करें तो उन पर कोई मामला दर्ज नहीं किया जाता और अगर भाजपा नेता या कार्यकर्ता घर के अंदर बैठ कर कोई बैठक करें तो उन पर मेल दर्ज किये जाते हैं I

सुरेश महाजन ने कहाकि कैप्टन सरकार अगर अपनी बदले की भावना वाली इस घटिया राजीनीति से बाज नहीं आई और दर्ज किये गए मामले रद्द नहीं किये गए तो भाजपा कार्यकर्ता इन्साफ के लिए सडकों पर उतरने से गुरेज नहीं करेंगे I इस अवसर मानव तनेजा, डॉ. राम चावला, संजय कुंद्रा, सतपाल डोगरा, तरुण अरोड़ा, रमन राठोर आदि उपस्थित थे I

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY