गरीब जरूरतमदों की सहायता हेतु भाजपा मनाएगी दीनदयाल, मोदी व महात्मा गाँधी के जन्मदिन : गुप्ता

0
44

 

14 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक भाजपा मनाएगी सेवा-सप्ताह : जीवन गुप्ता

प्रधानमंत्री श्री नरिंदर मोदी जी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनायेगी भाजपा 

अमृतसर: 13 सितम्बर (  पवित्र जोत ), भाजपा के “संगठन ही सेवा” नारे के तहत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के चिन्तक, कार्यकर्त्ता व जनसंघ के संस्थापक पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मदिवस के साथ विश्व के लोकप्रिय नेता, भारत के तेजस्वी प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी व अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर भारतीय जनता पार्टी देश भर में इन कार्यक्रमों को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने जा रही है I भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के दिशा-निर्देश व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के आह्वान पर पंजाब भर में 14 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा के कार्य किये जायेंगे I इस सेवा सप्ताह के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री जीवन गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी का 70वा जन्मदिन है I इसी कड़ी में सेवा सप्ताह के दौरान प्रदेश भर में भाजपा के हरेक मंडलो में दिव्यांगों को अलग-अलग किस्म के नकली अंग व उपकरण, गरीब भाईयों व बहनों को जरुरत के अनुसार ऐनकें (चश्में), हर जिले की गरीब बस्तियों व अस्पतालों में फल बाँटना, युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर लगाना, हर बूथ के अधीन वृक्ष लगाना और वातावरण की सम्भाल के लिए प्रण लेना, हर जिले के गांवों में स्वच्छता अभियान चलाना व एक बार बरती जाने प्लास्टिक (Single Use Plastic) से छुटकारा पाने का संकल्प लेकर माननीय प्रधानमंत्री के जन-आह्वान से जुड़ना, हर जिला भाजपा हेडक्वाटर में सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता का कार्य करना, माननीय प्रधानमन्त्री की दूरंदेशी सोच, विलक्षण कार्य, अनथक मेहनत व उनकी शख्सियत के बारे में वेबिनारों के माध्यम से विशाल वर्चुअल कान्फ्रेस आयोजित करना तथा इनमें बुद्धिजीवियों व समाज के ज्ञानवान नागरिकों द्वारा संबोधित करना, माननीय प्रधानमंत्री के कार्यों व शख्सियत के बारे में प्रदर्शनी आयोजित करना तथा कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए, उससे संबंधित स्लाईडस की प्रदर्शनी सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुँचाना आदि कार्य किये जायेंगे I

           जीवन गुप्ता ने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जयंती (25 सितम्बर 2020) पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम बूथ स्तरीय 6 राष्ट्रीय कार्यक्रमों में से एक है I इस दिन सभी बूथों पर पं. दीन दयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा अथवा चित्र पर फूल माला अर्पण तथा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने घरों में पं. दीन दयाल उपाध्याय जी के चित्र पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये जायेंगे I उन्होंने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए वैबिनारों के माध्यम से हर जिले में पार्टी की विचारधारा व पं. दीन दयाल उपाध्याय जी के जीवन के बारे में संबोधन कार्यक्रम किया जायेगा I

          जीवन गुप्ता ने बताया कि गाँधी जयंती (2 अक्टूबर) के उपलक्ष्य में 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री की तरफ से आत्म-निर्भर भारत के संकल्प को अलग-अलग तरह के संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाया जायेगा I खादी के प्रयोग तथा स्थानीय उत्पादों (Vocal for Local) के प्रयोग के लिए अभियान चला कर प्रचार व प्रसार किया जायेगा I

जीवन गुप्ता ने बताया कि “आत्म-निर्भर भारत” के तहत माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 20 लाख करोड़ रूपये के दिए गए आर्थिक पैकेज की अलग-अलग योजनाओं का बूथ स्तरीय प्रचार किया जायेगा, ताकि आम लोगों को इस योजनाओं की जानकारी मिल सके तथा वो इसका लाभ ले सकें I हर जिले में आत्म-निर्भर भारत पैकेज व इससे संबंधित योजनाओं से जुड़े वैबिनारों का आयोजन किया जायेगा व माहिरों द्वारा संबोधन भी किया जायेगा I

          जीवन गुप्ता ने उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में सभी संसद सदस्य, विधायक, निगमों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष तथा लोगों के नुमाइंदे सहित पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्त्ताओ को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए इन कार्यक्रमों में भाग लेने का आह्वान किया I

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY