अमृतसर 31 अगस्त ( राजिंदर धानिक) – डॉक्टरी शिक्षा का खोज मंत्री ओपी सोनी ने जिला अधिकारियों को निर्देश देते कहा कि कोविड मामलों की बढ़ रही गिनती से निपटने के लिए जहां टेस्टों की गिनती बढ़ाई जाए वहीं निजी अस्पतालों की जांच भी की जाए क्योंकि पता चला है कि कई अस्पताल अपने पास कोरोना के लक्षणों वाले आए मरीजों का टेस्ट नहीं करवाते और उनको घर भेज देते हैं जिससे मरीजों की गिनती में लगातार वृद्धि हो रही है उन्होंने कहा कि इस समय जिले में चार हजार के करीब करोना मरीज हो चुके हैं और 158 अन्य व्यक्तियों की जान जा चुकी है जो कि बहुत बड़ा आंकड़ा है । उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेजों के साथ-साथ पंजाब में विभाग द्वारा चलाई जा रही चार लैबोरेट्री के काम करने शुरू करने से रोजाना टेस्ट समर्था 20000 हो चुकी है लेकिन इतने लोग टेस्ट के लिए नहीं आ रहे । उन्होंने बताया कि अब तक मेडिकल कॉलेज 9 लाख से अधिक व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट कर चुके हैं जिनमें से 36500 के करीब व्यक्ति को रोना के रोगी थे उन्होंने कहा कि 40 साल से ज्यादा उम्र के मरीजों जिनकी मौत की दर अधिक है पर ध्यान केंद्रित करने की हिदायत दी। उन्होंने अगले 2 हफ्ते की संभावना के बारे बोलते कहा कि समय पर जांच एकांतवास और इलाज करने के लिए संपर्कों का पता लगाने में तेजी लाने की बहुत जरूरत है उन्होंने पुलिस कमिश्नर को भी हिदायत की कि सेहत विभाग के नियमों की पालना करवाने में ढील ना की जाए और मास्क के बिना बाहर घूमने वाले लोगों के साथ सख्ती की जाए। इस मौके उनके साथ डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खेहरा, पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल, एडीसी डॉ हिमांशु अग्रवाल, कमिश्नर कारपोरेशन कोमल मित्तल , सिविल सर्जन डॉ नवदीप सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।