अमृतसर 29 अगस्त ( राजिंदर धानिक) – पंजाब सरकार द्वारा घर घर रोजगार मिशन तहत शुरू किए गए राज्य स्तरीय मुहिम तहत सितंबर महीने में जिला अमृतसर में ब्लॉक स्तर रोजगार मेले लगाए जाएंगे। इस संबंधी जानकारी देते हुए एडीसी विकास श्री रणबीर सिंह मुधल ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खेहरा की अगुवाई में रोजगार व कारोबार ब्यूरो द्वारा इन मेलों की तैयारी की जा चुकी है और इस बार रोजगार के साथ साथ आने वाले उम्मीदवारों की सेहत को लेकर भी पूरी तैयारी की जा रही है ताकि कोरोना के फैलाव से बचा जा सके उन्होंने बताया कि यह मेले 2 सितंबर से 14 सितंबर तक लगाए जा रहे हैं जिसमें 2 सितंबर को रयिया, 3 को तरसिक्का, 4 को हर्षा छीना, 7 को अजनाला, 8 को चुगावां, 9 को अटारी, 10 को जंडियाला गुरु, 11 को वेरका और 14 को मजीठा में रोजगार मेले लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि यह मिले बीडीपीओ दफ्तरों में लगाए जाएंगे और मेलों में नामी कंपनियां जैसे एसबीआई लाइफ, पुखराज , एलआईसी , इसराइल हर्बल और एसआईएस सिक्योरिटी भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि कंपनियों द्वारा रोजगार मेले के दिन मौके पर ही इंटरव्यू करके सिलेक्शन की जाएगी। उन्होंने बताया कि मेघा रोजगार मेलों में कंपनियों द्वारा नौजवानों को पदों और काम के आधार पर 10000 से ₹20000 प्रति महीना वेतन की पेशकश की जाएगी । उन्होंने नौजवानों को अपील की है कि वह रोजगार प्राप्त करने के लिए इन मेलों में बढ़-चढ़कर भाग लें और इस सुनहरे मौके को हाथ से ना जाने दें । उन्होंने अपील करते कहा कि मेले में आने वाले सभी उम्मीदवार स्टाफ और कंपनियों के प्रतिनिधि कोविड संबंधी सावधानियों की पालना करना भी यकीनी बनाएं ताकि हम सारे इस वायरस से बचे रह सके