अमृतसर 29 अगस्त ( राजिंदर धानिक) – जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी विरेंद्र सिंह पन्नू ने बताया कि नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत अब बीपीएल कार्ड धारकों के साथ-साथ दिव्यांग व्यक्तियों को भी सस्ता गेहूं मिलेगा अब पंजाब में इस योजना के तहत नीले कार्ड धारकों को 2 रुपए प्रति किलो के हिसाब से गेहूं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार दाल और चावल भी सस्ते दाम पर देती है योजना का लाभ लेने के लिए दिव्यांग व्यक्तियों को अब फूड सप्लाई विभाग के पास रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। केंद्र के आदेशों पर अब सभी दिव्यांग व्यक्तियों को सस्ता गेहूं लेने के लिए कार्ड बनाना होगा सरकार की इस योजना के साथ दिव्यांग व्यक्तियों के हितों के लिए काम कर रहे लोग काफी खुश हैं । उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों से उनके दिव्यांगता के सर्टिफिकेट लेने की बजाय केवल काउंटर हस्ताक्षर के साथ ही अधिकारी उनको सुविधा के साथ जुड़ेंगे।